Monday, January 20, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:एलिट माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल भवन का मंत्री ने किया शिलान्यास

दलसिंहसराय,बीवी सैयदा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्थापित किए जा रहे इंग्लिश माध्यम विद्यालय एलिट माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के भव्य भवन का शिलान्यास सोमवार को चकवाउद्दीन पंचायत में आये विशिष्ट अथिति पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के कर-कमलों द्वारा किया गया.मंच संचालन नसीम नजर द्वारा किया गया.

इस अवसर पर आये अथिति समस्तीपुर के विधायक सह राजद विधायक दल के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन एवं पूर्व जिला पार्षद नसीम एकता,जिला पार्षद सदस्य हेमलता कुमारी सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.आगत अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष चेयरमेन खुर्शीद आलम फरीदी,मसरूर अख्तर फरीदी एवं इफ्तेखार फरीदी उर्फ सोनू द्वारा किया गया.

मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए इस विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर के विद्यालयों की तरह विकसित करने की बात कही. साथ ही उन्होंने 2025 में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने की बात कही.विद्यालय के मिशन एवं विजन पर प्रकाश डालते हुए डायरेक्ट सफदर आलम फरीदी ने बताया कि यह विद्यालय सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.

 

 

जिससे कि जिन बच्चों की रुचि जिस क्षेत्र में हो वह उसी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सके.विशिष्ट अतिथि विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इस विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना किया.साथ ही इसे समस्तीपुर क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा के लिए मील का पत्थर बताया.मौके पर एतेशाम फरीदी,फहीम फरीदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!