Monday, January 20, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:आर एल महतो बीएड कॉलेज में पांच दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ

दलसिंहसराय रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में पांच दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ.उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने फीता काटकर किया.इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत पंकज ने बुके, पाग एवं मोमेंटो प्रदान कर किया.

स्वागत गीत अनुभवी, स्नेहा, ब्यूटी, अमीषा, खुशबू एवं अन्नू के द्वारा किया गया.इस क्रम में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया.मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन करना एक सराहनीय पहल है.आज के प्रतिस्पर्धा की दौड़ में प्रतिभा तलाशने के लिए प्रतियोगिता का होना अति आवश्यक है.उन्होंने कहा कि खेलकूद मनुष्य प्राणी जीवन की सबसे सुखद अनुभूति है.इस खेलकूद का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और संवेगात्मक शक्ति का विकास करना होता है.

खेलकूद से स्वस्थ आदतें विकसित होती है.वहीं कॉलेज के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक अंगों में चंचलता, हृदय में प्रसन्नता तथा मन में उत्साह और स्वतंत्रता के भाव भरकर यह हमारे जीवन शक्ति को बढ़ा देता है. खेलकूद विद्यार्थियों के अवकाश के चरणों का सुंदरतम उपयोग है,यह उन्हें अनुचित गतिविधियों से बचाते हैं.प्रशांत पंकज ने कहा कि शरीर को स्वस्थ चेहरा को आकर्षक तथा उत्साहपूर्ण बनाएं रखने के लिए खेलकूद आवश्यक है.

 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस खेल महोत्सव में स्लो साइकिल रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, सुई धागा रेस, स्पून एवं एंड मार्बल रेस, कैरम बोर्ड, रन रेस 100 मीटर, मैथमेटिकल रेस, गोला फेंक, कबड्डी, बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर रेस, रस्सा खींच आदि शामिल है.जो कार्यक्रमानुसार किया जाएगा.महाविद्यालय की डायरेक्टर अर्चना पंकज,जदयू नेत्री शकुंतला वर्मा,बनारसी ठाकुर,धनेश्वर महतो, अरविंद कुशवाहा, डीएलएड विभागाध्यक्ष मो इमामुद्दीन, खेल प्रशिक्षक मुकेश कुमार राय, हसन राजा अंसारी, केशव कुमार चौधरी, उमा शंकर चंदन, सर्वेश सुमन, डॉ. सविता कुमारी, रूपम कुमारी, कुमारी दीपा, आकांक्षा कुमारी, पल्लव पारस, पंकज गुप्ता, रूपक कौशल, रश्मि रोजी, श्वेता कर्ण, किरण चौधरी, संतोष सुमन, दिनेश मिश्रा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!