पिता की डांट से नाराज युवक ने की खुदकुशी:पटना में परिजनों के सामने खुद को मारी गोली
पटना.पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में पिता की डांट से नाराज युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक अमन सिंह नालंदा का रहने वाला था। मीना बाजार में किराए पर परिवार के साथ रहता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।मृतक की बड़ी बहन ने बताया कि अमन 4 दिन पहले कहीं से एक पिस्टल लेकर आया था। पूछने पर कहा कि एक दोस्त का है। घर के सदस्य पिस्टल लौटाने का प्रेशर बना रहे थे, लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं था। आज पापा ने कहा कि अगर नहीं लौटाओगे तो पुलिस को सूचना देंगे। इस बात से नाराज होकर उसने सभी के सामने खुद को गोली मार ली।
जांच के लिए FSL टीम को बुलाया
वहीं, सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने बताया कि घटनास्थल से हथियार बरामद हुआ है। जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है। घटना के समय परिवार के सदस्य घर पर ही मौजूद थे। मृतक अपने पिता के साथ कंबल बनाने का काम करता था। परिजन अमन को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।