मौसम का हाल :धूप के बाद भी रहेगी गलन, पछुवा हवा से बढ़ेगी बिहार के इन जिलों में ठंड, अलर्ट जारी
मौसम का हाल :Bihar Weather: हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में हो रही बर्फबारी के असर से बिहार अब चल रही ठंडी उत्तरी-पछुआ हवा की गिरफ्त में है. इसकी वजह से पूरे राज्य में तेज चटक धूप निकलने के बाद भी गलन भरी ठंड महसूस की जाएगी. IMD पटना के अनुसार यह इस तरह की ठंड अगले 48 घंटे तक जारी रह सकती है. आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार 21 जनवरी से रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं.
जनवरी भर ठंड से नहीं मिलेगी राहत
हालांकि, जनवरी भर ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. सोमवार को तरई वाले क्षेत्र में घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है, जबकि राज्य के शेष क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है. इधर, रविवार राज्य के अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना सहित राज्यभर में सोमवार को सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान हिमालय की तराई वाले जिलों में घने कोहरे छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
इस कारण रात के समय लोगों को ठंड से राहत मिलेगी, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार को मौसम शुष्क बना रहा. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 23.8 और औसत न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.