“समस्तीपुर:बेटी के घर से संक्रांति का प्रसाद देकर लौटे,वाहन ने मारी टक्कर,मौत,चालक फरार
समस्तीपुर.समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदियाही चौक के पास शुक्रवार की रात बेटी के घर से मकर संक्रांति का प्रसाद देकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के बैंक बाजार वार्ड 7 मोहल्ला के डेकोरेटर कारोबारी नथुनी महतो (60) के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर विभूतिपुर थाना की पुलिस ने शव को शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। दामाद विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा गांव निवासी प्रभाकर कुमार ने बताया कि उनके ससुर नथुनी महतो उनके यहां मकर संक्रांति का प्रसाद देने के लिए आए हुए थे। शुक्रवार की देर शाम प्रसाद देने के बाद वह वापस घर बछवारा लौट रहे थे। खदियाही गांव के पास सड़क किनारे मिट्टी रखा हुआ था।
सदर अस्पताल में जुटे लोग
सामने से आ रहे एक वाहन के कारण वह असंतुलित हो गये और उनकी बाइक की टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वह वाहन कौन सी है व चालक कौन था इसके बारे में परिवार के लोगों को कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
देर रात पुलिस द्वारा घटना की जानकारी परिवार के लोगों को फोन पर दी गई। जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि उनके ससुर नथुनी महतो डेकोरेशन का काम करते थे।
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बतलाया कि रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है घटना को लेकर एक अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।