“पटना में युवक की गोली मारकर हत्या:बोरे में मिला शव,फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर में नीतीश कुमार (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर बेगमपुर पार पोखर के पास कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा के अनुसार, शनिवार की देर शाम को सूचना मिली कि बेगमपुर पार पोखरा के नजदीक एक बोरे में शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बेगमपुर निवासी नीतीश कुमार के रूप में की। प्रारंभिक जांच में यह मामला गोली मारकर की हत्या करने का लग रहा है।
जल्द होगी हत्यारों की गिरफ्तारी : पुलिस
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए FSL टीम और डॉग स्क्वाॅड को मौके पर बुलाया। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।