दलसिंहसराय जेल के क्लर्क ने शराब पीकर किया हंगामा:नशे में काराधीक्षक के साथ किया दुर्व्यवहार, पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय जेल में तैनात लिपिक सोनू कुमार को स्थानीय थाना की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करते हुए मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कौनेला उपकारा में पदस्थापित बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मपुरा निवासी जनार्धन पासवान के पुत्र सोनु कुमार ने सहायक उप काराधीक्षक संजय कुमार के साथ शराब के नशे में चूर होकर दुर्व्यवहार करने लगा। इसके बाद उप काराधीक्षक ने इसकी सूचना दलसिंसराय थानाध्यक्ष को दिया। सूचना मिलने के बाद दारोगा प्रमोद कुमार सिंह सदलबल जेल पहुंचे।
जहां पुलिस ने आरोपी लिपिक सोनु को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई। उसे मेडिकल के लिए समस्तीपुर ले गई। जहां जांच में शराब की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरी तरफ सदर अस्पताल में मौजूद लिपिक सोनू कुमार ने शराब पीने से इनकार करते हुए काराधीक्षक से ऊंची आवाज में बोलने की बात को स्वीकार किया है।
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि सहायक उप काराधीक्षक सह प्रभारी उपाधीक्षक संजय कुमार के द्वारा उपकारा के लिपिक पर शराब की नशे में कक्ष के पास हंगामा करने के साथ गेट वार्डर विमल कुमार के द्वारा मिलने पर जांच किया तो वह शराब की नशे में था। सूचना के बाद लिपिक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है। जहां से उसे जेल भेजा जाएगा।