Sunday, January 19, 2025
BegusaraiSamastipur

“कांवर झील को संजीवनी बूटी देने की तैयारी:झील में होगी पानी भरने की व्यवस्था, 8.4 किमी का बनेगी टनल

बेगूसराय।मंझौल.सुखी रामसर साइट कांवर झील को संजीवनी बूटी देने की तैयारी बिहार सरकार के तरफ से की जा रही है। साथ ही यहां पर्यटन का भी विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कावर झील का एरियल सर्वे किया। वन विभाग की ओर से 65 करोड़ का डीपीआर बनाया गया है। जिसके तहत पानी बूढ़ी गंडक नदी से कांवर झील में पहुंचाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में मुख्यमंत्री ने कावर झील आश्रयणी के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण संबंधी प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उसके प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी।

जल संसाधन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। मेहदा शाहपुर पंचायत स्थित बूढी गंडक नदी से कांवर झील में पानी ले जाने का रोड मैप तैयार कर लिया गया है। कावर झील के लगे डेमो पर मौजूद जल संसाधन विभाग समस्तीपुर के अभियंता अख्तर जमील ने बताया कावर झील को पानी से भर दिया जाएगा।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!