Saturday, January 18, 2025
Patna

ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट, ड्राइवर के चिथड़े उड़े,10 फीट हवा में उछले;सिलेंडर में ही फंसी रह गई

पटना में वैन से अनलोड करने के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। जिसमें वैन चालक की माैके पर माैत हाे गई। धमाका इतना जोरदार था कि चालक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। शरीर के कुछ हिस्से 10 फीट हवा में उछल गए।उसका पैर कुछ दूरी पर जाकर गिरा। पेट, कंधा और शरीर के अंग इधर-उधर बिखर गए। आधा शरीर सिलेंडर में फंसा था। धमाके से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दाे दुकानें भी क्षतिग्रस्त हाे गईं। हादसे में एक व्यक्ति जो पास खड़ा था, वो भी जख्मी हाे गया।

उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह खतरे से बाहर है। घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे भूतनाथ हाउसिंग कॉलोनी रोड स्थित सुनीलम हॉस्पिटल के पास की है।

हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि वैन चालक और दो मजदूर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे थे। ड्राइवर एक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर गाड़ी की ओर बढ़ता है, पास ही दोनों लोग खड़े हैं। ड्राइवर जैसे ही वैन का गेट खोलता है, अंदर रखा एक ऑक्सीजन सिलेंडर नीचे गिरता है और ब्लास्ट हो जाता है।

धमाका के बाद पास खड़ी एंबुलेंस का शीशा टूट गया।
सूचना मिलते ही एसडीओ सत्यम सहाय, एएसपी अतुलेश झा और थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पहुंचे। मृतक के अंगों को इकट्ठा कर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसडीओ ने बताया कि ‘हादसे में फतुहा के कल्याणपुर निवासी उदय कुमार (27) की मौत हो गई है।नालंदा के करायपशुराय के चौरासी गांव निवासी कौशिक कुमार (30) जख्मी हैं। कौशिक के चाचा बैजनाथ सिंह अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी दवा लाने वह अस्पताल से बाहर निकला था। एसडीओ ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

अगमकुआं थाना प्रभारी ने बताया कि घायल मजदूर का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!