Saturday, January 18, 2025
Jobs VacancyCareerPatnaSamastipurVaishali

Job; एक बार फिर बड़ा ऐलान:बिहार में फिर से 80,000 शिक्षकों की होगी बहाली

Bihar Teacher Job: बिहार में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक बार फिर बड़ा ऐलान हुआ है. राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी कि चौथे चरण में 80 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने लिखा, ‘बिहार में फिर से 80 हजार शिक्षकों की होगी बहाली! युवा मन लगाकर पढ़ें, बहाली एनडीए सरकार दे रही भरपूर.’

TRE-4 के जरिए बड़े पैमाने पर बहाली
सम्राट चौधरी ने अपने पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है कि इस बार TRE-4 (शिक्षक भर्ती परीक्षा) के तहत 80 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि पिछली TRE-3 प्रक्रिया में खाली रह गए 21,397 पदों को भी इस बार TRE-4 में शामिल किया गया है.

बिहार में फिर से 80 हजार शिक्षकों की होगी बहाली!

युवा मन लगाकर पढ़ें, बहाली एनडीए सरकार दे रही भरपूर। #EDUCATION#BIHARTEACHERRECRUITEMENT #JOBSINBIHAR #GOVERNMENTJOB #NDA4BIHAR #YOUTH PIC.TWITTER.COM/J1MAAU8V55

— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) January 17, 2025
कुल सात लाख शिक्षकों की होनी है नियुक्ति
उपमुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट के माध्यम से यह भी जानकारी दी है कि सरकार का लक्ष्य राज्य के 75 हजार से अधिक विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य में सात लाख शिक्षकों की नियुक्ति की योजना है, जिसमें भर्ती का चौथा चरण प्रमुख हिस्सा है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि मजबूत शिक्षा व्यवस्था, भरपूर रोजगार.

अभ्यर्थियों के लिए सलाह
सम्राट चौधरी ने इस पोस्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों को पूरी लगन के साथ तैयारी करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षकों की यह भर्ती राज्य के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है.

डोमिसाइल नीति को लेकर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सम्राट चौधरी के इस पोस्ट पर कई यूजर ने भर्ती प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सुमन कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा सम्राट जी लेकिन थोड़ा डोमिसाइल नीति का ख्याल रखिएगा ताकि बिहार के युवा के साथ न्याय हो सके साथ ही ख्याल रखिएगा विधानसभा में वोट बाहरी नहीं बिहारी ही देगा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिहार के युवा सिर्फ मन लगा के पढ़े. नौकरी तो बाहर वालों के लिए है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!