“पटना-वैशाली को जोड़ने वाले पीपापुल पर हर दिन लगता जाम:पुलिस की मिलीभगत से ओवरलोड ट्रैक्टर निकलते हैं
हाजीपुर.राजधानी पटना और वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड को जोड़ने वाले पीपापुल पर रोज लंबा जाम लग रहा है। इस जाम में स्कूली बच्चों से लेकर नौकरीपेशा लोग और मजदूर तक फंस रहे हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि स्थानीय प्रशासन इस समस्या को लेकर पूरी तरह उदासीन है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीपापुल पर तैनात पटना और वैशाली जिले की पुलिस रिश्वत लेकर ओवरलोड ट्रैक्टरों को पुल से गुजरने की अनुमति दे रही है। रुस्तमपुर ओपी के चौकीदार भी इस काम में शामिल हैं। इसके कारण पुल की स्थिति जर्जर होती जा रही है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
राघोपुर प्रखंड की करीब ढाई लाख की आबादी इस पुल का उपयोग करती है। बिहार सरकार ने रुस्तमपुर में गंगा नदी पर यह पुल इसलिए बनवाया था ताकि लोग आसानी से पटना, हाजीपुर और आसपास के इलाकों में आ-जा सकें। लेकिन वाहनों की ओवरटेकिंग और प्रशासन की लापरवाही के कारण यह पुल अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।जाम इतना लंबा लगता है कि लोग पैदल भी पुल पार नहीं कर पा रहे हैं। इससे दूध व्यवसायी, सरकारी शिक्षक, प्रखंड कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मी भी प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों में प्रशासन की इस उदासीनता को लेकर गहरा रोष है। वे मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।
सांसद-प्रतिपक्ष के नेता भी समस्या को लेकर मौन
केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी इस मुद्दे पर मौन हैं। राघोपुर की जनता ने भारी बहुमत से तेजस्वी यादव को जीताकर विधानसभा भेजा ताकि उनके दुख-दर्द को समझ सकें। लेकिन पुल की जर्जर स्थिति को लेकर तेजस्वी ने भी कभी विधानसभा में मुद्दे को नहीं उठाया। हालांकि, तेजस्वी यादव का जमींदारी घाट पर पीपा पुल शुरू करवाने को लेकर सीएम के नाम का एक पत्र लिखा था।
बीते दिनों तेजस्वी यादव ने मोहनपुर में आयोजित कार्यक्रम में सरकार पर राघोपुर के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया था। वैशाली डीएम से प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों ने पुल की जर्जर स्थिति को लेकर शिकायत करते रहे हैं।
पीपापुल की स्थिति हो गई है जर्जर
राघोपुर प्रखंड को पटना से जोडने वाले पीपापुल की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। पीपापुल में लगे लगभग लोहे के चादर जर्जर हो चुके हैं। नट-बोल्ट इधर-उधर बिखरा पड़ा है. वहीं कई जगह पीपा पुल में लगी लोहे की रेलिंग भी टूटी हुई है। राघोपुर दियारा की तरफ से एप्रोच रोड भी जर्जर हो चुका है, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत होती है। खासकर दो पहिया वाहन के परिचालन एवं पैदल यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी होती है।