गणतंत्र दिवस समारोह की सफलता को लेकर बैठक,झांकी व यातायात को लेकर दिए गए निर्देश
दलसिंहसराय,अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को एसडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में 26 जनवरी पर झंडोतोलन एवं अन्य कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए बैठक आयोजित की गयी.जिसमें सभी कार्यालय एवं प्रतिष्ठानों में झंडोतोलन के लिए समय का निर्धारण किया गया.मुख्य कार्यक्रम समारोह स्थल छत्रधारी इंटर उच्च विद्यालय के प्रांगण में सार्वजनिक झंडोतोलन किया जायगा.
साथ ही विद्यालय के संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई पूर्ण कर लेने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया. वहीं राष्ट्रगाण के लिए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की छात्राओं के दो दल का गठन राष्ट्रगाण के लिए किया जाय.जिसमें एक दल मुख्य समारोह स्थल पर झंडोतोलन के लिए निर्धारित समय के पूर्व उपस्थित रहेंगें.वहीं दूसरा दल व्यवहार न्यायालय, अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यालय, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता कार्यालय एवं प्रखण्ड कार्यालय सहित अन्य स्थल पर राष्ट्रगाण करेंगे. राष्ट्रध्वज की सलामी के लिए सभी प्रकार के शस्त्र बल, होम गार्ड, सैफ के जवान एवं एनसीसी कैडेट की व्यवस्था करने का निदेश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस
निरीक्षक,थानाध्यक्ष को दिया गया.यातायात की व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुबह में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने,32 व 33 नंबर रेलवे गुमटी पर पुलिस बल,आरपीएफ बल को प्रतिनियुक्त करने के लिए स्टेशन अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई का निदेश थानाध्यक्ष को दिया गया.मुख्य समारोह स्थल सीएच स्कूल पर झांकी निकालने के लिए संबधित विभागीय कार्यालय से झांकी का थीम प्राप्त कर उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी वरिय पदाधिकारी,सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे.