आर. बी.कालेज दलसिंहसराय में शिक्षक संघ की नयी कार्यकारिणी गठित
दलसिंहसराय,स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में महाविद्यालय शिक्षक संघ की नयी कार्यकारिणी का गठन प्रभारी प्रधानाचार्य सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में हुआ.
नयी कार्यकारिणी के गठन हेतु उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. एस. एम. रहमानी ने विविध पदों हेतु प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव पर आंशिक संशोधन के साथ सर्व सहमति बनी.नयी कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर पुनः मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. विमल कुमार का चयन हुआ.उपाध्यक्ष पद पर डॉ. सोहित राम एवं डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय निर्वाचित हुए.
सचिव पद पर पुनः संजय कुमार सुमन का चयन हुआ. संयुक्त सचिव पद पर डॉ. अनूप कुमार चयनित हुए.कोषाध्यक्ष पद पर पुनः डॉ. सुनील कुमार सिंह निर्वाचित हुए.कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. राजकिशोर,डॉ. मुकेश कुमार झा, डॉ. कुतुबुद्दीन अंसारी एवं डॉ. निभा कुमारी सिंह निर्वाचित हुए.