“मोहिउद्दीननगर प्रिमियर क्रिकेट लीग मैच का फाइनल मुकाबले में महुआ की टीम ने जीत कर कप पर जमाया कब्जा
मोहिउद्दीननगर.प्रखंड के प्लस टू स्कूल मोहिउद्दीननगर बाजार के खेल मैदान में गुरुवार को मोहिउद्दीननगर प्रिमियर क्रिकेट लीग मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला हाजीपुर क्रिकेट टीम एवं महुआ क्रिकेट टीम के बीच हुआ। जिसमें टास जीतकर महुआ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाजीपुर की टीम 148 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह महुआ की टीम 35 रन से मैच जीतकर कप पर कब्जा कर लिया।
महुआ के सुप्रीम को मैन आफ द मैच तथा मैन आफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। बेस्ट बल्लेबाजी का खिताब पटना के सुधांशु एवं बेस्ट गेंदबाज का खिताब महुआ के बुमराह को मिला। विजेता टीम को स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने टीवीएस बाइक व ट्राफी प्रदान किया जबकि उपविजेता टीम को मुखिया प्रतिनिधि हिमांशु सिंह ने नगद 25 हजार रुपये एवं ट्राफी दिया। अम्पायर की भूमिका निखिल कुमार एवं गौरव कुमार निभा रहे थे।