दलसिंहसराय:दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो घायल
दलसिंहसराय।शहर के बस स्टैंड के समीप एनएच 28 पर दो बाइक सवारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल की पहचान केवटा पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी भोला राय के पुत्र रामकुमार राय एंव एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई.
स्वजनों ने बताया कि रामकुमार राय किसी काम से बाजार जा रहे थे.तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाईक सवार से टक्कर हो गई.जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे स्थानीय लोगो कि मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया.जहाँ से उसे रेफर कर दिया गया.