मौसम अपडेट:बिहार पर कोहरा का कब्जा, हवा बढ़ाएगी ठिठुरन,18 जिलों में अलर्ट
मौसम अपडेट:Bihar Weather: पटना. बिहार में हवा का रुख बदल गया है. जैसे ही हवा का रुख बदला मौसम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को बिहार पर कोहरे का कब्जा है. दिन चढ़ने के साथ हवा ठिठुरन बढ़ाएगी. मौसम विभाग ने 18 जिलों में अलर्ट जारी कर रखा है. बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 13 जनवरी की सुबह के समय पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद में घना कुहासा, जबकि पटना सहित शेष जिलों में हल्का कोहरा छाया हुआ है.
14 जनवरी तक मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं
मकर संक्रांति के दिन भी मौसम का हाल सुहावना ही रहेगा. दिन में धूप निकलने से लोगों को पिकनिक मनाने में राहत मिलेगी. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार अभी तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, हालांकि सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. रविवार की देर रात तक 11 जिलों में बूंदाबादी होती रही. इस वजह से मौसम में ठंडापन खुल गया. सोमवार को भी पुरवा के प्रवाह से दिन के तापमान में वृद्धि होने के साथ ठंड और कनकनी का प्रभाव कम रहेगा. दिन में बादल और धूप की आंख मिचौली जारी रहेगी.
बिगाड़ सकता है मौसम
वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 14 जनवरी की रात से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. अगर यह मजबूत होगा तो पहाड़ों पर बर्फबारी होगी. हवा का रुख बदलेगा और फिर से राज्य में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. फिलहाल के पूर्वानुमान के अनुसार, आज पश्चिम और उत्तर मध्य भाग के जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. जबकि शेष जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. फिलहाल रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. अब बारिश की संभावना नहीं है.