“दलसिंहसराय:बालू-गिट्टी कारोबारी को गोली मारकर किया जख्मी:दो पक्षों के बीच पहले से चल रहा विवाद
“दलसिंहसराय:उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में बदमाशों ने गिट्टी बालू कारोबारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। परिवार के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी कारोबारी की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी वार्ड-9 निवासी दीपेंद्र कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जख्मी ने कहा कि देर शाम वह अपने बच्चों को लेकर बेलारी चौक से घर जा रहे थे, इसी दौरान बेलारी और बरही टोल के बीच उनका एक दलान है। जहां पर वे ईकरी की कटाई कर रहे थे। ईकरी को गांव के ही सुनील कुमार, मनोज कुमार उठा कर ले जा रहे थे, जब उन्होंने ईकरी उठाने से मना किया तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए। गोली मारने की धमकी दी।
जख्मी का आरोप है कि इस दौरान मनोज अपने घर गया और वहां से पिस्तौल लाकर गोली चला दी। गोली दाहिने हाथ की अंगूली में लगी है। बाद में हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी तो वो वहां से फरार हो गया। परिवार के लोगों ने इन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया। उधर, सदर अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी है। बताया गया कि दीपेंद्र कुमार और सुनील के परिवार के बीच पहले से विवाद चल रहा है। सुनील के परिवार वालों ने दीपेंद्र के छोटे भाई विवेक पर कुछ दिन पूर्व परिवार की महिला से अभद्र व्यवहार का मामला दर्ज कराया था। जो मामला कोर्ट में अभी लंबित है।
मामले की जांच की जा रही है
दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि पट्टीदारों के बीच मारपीट की बात सामने आई है। अब तक के जांच में गोलीबारी की बात की पुष्टि नहीं हुई है। दांत काटने की बात बताई जा रही है। हालांकि पीड़ित ने गोलीबारी की बात बताई गई है। जो सत्य प्रतीत नहीं हो रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।