Monday, January 13, 2025
sportsDalsinghsaraiSamastipur

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न,12वीं की छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं के छात्रों को 14 के मुकाबले 18 अंकों से हराया 

दलसिंहसराय : स्थानीय छत्रधारी इंटर विद्यालय के मैदान में ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल के छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बालक वर्ग में क्रिकेट, 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़, गोली चम्मच दौड़, बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी, म्यूजिकल चेयर रेस आदि आयोजित की गई।

 

 

इस प्रतियोगिता में बिहार बोर्ड 12वीं की छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं के छात्रों को 14 के मुकाबले 18 अंकों से पराजित किया। जबकि बालक वर्ग में बिहार बोर्ड 10वीं वर्ग के छात्रों ने 12वीं वर्ग के छात्रों को 20 के मुकाबले 16 अंकों से पराजित किया। जूनियर वर्ग के 50 मीटर दौड़ में आकर्षण, आद्रिका उपाध्याय एवं सोनम सफल रहे।

 

इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक दंडाधिकारी भास्कर, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद, कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम अनुराग झा, खेल प्रशिक्षक दिलीप चौधरी एवं अरविंद शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक रामबाबू सिंह, रिजवान अहमद, ऋषि कुमार, संदीप कुमार, चंदन कुमार, कहकशाँ, सोनम चौधरी, गुंजन प्रकाश झा, अखिलेश कुमार एवं खेल प्रशिक्षक अनुराग चौधरी सक्रिय थे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!