“अवैध बालू खनन पर कार्रवाई में सबसे खराब प्रदर्शन दरभंगा, सीतामढ़ी,कटिहार का, मुजफ्फरपुर टॉप 5 में
पटना.बालू के अवैध खनन, भंडारण, परिवहन और बिक्री को लेकर मिली शिकायतों पर कार्रवाई में मुजफ्फरपुर भले ही टॉप-5 में शामिल है। लेकिन, कम सूचना पर भी आधे में ही कार्रवाई की गई है। मुजफ्फरपुर में बालू के अवैध खनन, भंडारण, परिवहन और बिक्री की 12 सूचनाएं मिलीं। इनमें छह पर कार्रवाई हुई और छह लंबित रह गए। इसके अलावा भागलपुर, भोजपुर, अररिया व वैशाली का प्रदर्शन भी कार्रवाई को लेकर बेहतर रहा है।
कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां मुख्यालय से उपलब्ध कराई गई एक भी सूचना पर कार्रवाई कर उसका अनुपालन नहीं कराया गया। इसमें कटिहार, सीतामढ़ी और दरभंगा शामिल हैं। इन जिलों में सूचना कम ही भेजी गई। लेकिन, जितनी भेजी गई, उनमें एक में भी कार्रवाई का अनुपालन प्रतिवेदन मुख्यालय नहीं भेजा गया। वहां भेजी गई सूचना पर कार्रवाई ही नहीं हुई। पुलिस मुख्यालय ने एक जनवरी 2023 से दिसंबर 2024 तक दो साल में
सूचनाओं पर हुई कार्रवाई और अनुपालन रिपोर्ट की समीक्षा की है, जिसमें यह रिकॉर्ड जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर गौर करें तो जिलास्तर पर कार्रवाई में लापरवाही की बात पहले भी सामने आती रही है। स्थिति यह है कि मुख्यालय से भेजी गई सूचना पर भी कई जिले कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसकी अनुपालन रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। मुजफ्फरपुर में पिछले दो साल में यहां बालू माफिया पर कम कार्रवाई हुई है। मुख्यालय की सूचना पर कुछ कार्रवाई हुई है। लोकल स्तर पर कार्रवाई में लापरवाही दिखी है। पिछले एक साल में सदर, कांटी, अहियापुर थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया। लेकिन, बस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया।
खराब प्रदर्शन करने वाले
जिला सूचना कार्रवाई लंबित
सारण 304 109 195
नवादा 174 132 142
नालंदा 230 147 83
पटना 97 32 65
बांका 670 229 441
सीवान 281 32 249
गया 234 36 198
अरवल 62 02 60
बेहतर प्रदर्शन करने वाले
जिला सूचना कार्रवाई लंबित
मुजफ्फरपुर 12 06 06
भागलपुर 399 347 52
भोजपुर 111 59 52
अररिया 96 75 21
वैशाली 32 20 12
जमुई 31 27 04
लखीसराय 09 06 03
बेगूसराय 10 10 00
पुलिस पर हमला भी कर चुके हैं बालू माफिया
सदर पुलिस पर पिछले साल बालू माफिया हमला कर चुके हैं। रामदयालु नगर में एनएच पर बालू के अवैध भंडारण, परिवहन और बिक्री की सूचना पर छापेमारी की गई थी। कई वाहनों को जब्त किया गया था। इस बीच बालू माफियाओं ने सदर पुलिस पर हमला कर दिया था। पुलिस ने बालू लदे एक ट्रक को चालक सहित गिरफ्तार किया था। बालू लदा गाड़ी लेकर भागे कई ट्रक मालिकों और चालकों पर दारोगा ददन सिंह ने एफआईआर कराई थी। लेकिन, सदर पुलिस बालू माफिया पर नरमी दिखाते हुए किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। वर्तमान में भी वहां पर बालू माफिया सक्रिय हैं।