“समस्तीपुर:कल सुबह 9 से शाम 6 बजे तक शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक,प्रगति यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था…
समस्तीपुर.जिले में 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर वाहनों के परिचालन को लेकर ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है। इसके अनुसार 13 जनवरी को शहर में सुबह के 9 बजे से 6 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इसके लिए कल्याणपुर चौक, बिशनपुर चौक, मुसरीघरारी चौराहा और ताजपुर सुभाष चौक पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ पांच-पांच पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला प्रशासन के द्वारा जारी रूट डायवर्जन प्लान के तहत कल्याणपुर चौक-दरभंगा से पूसा एवं बेगूसराय जाने वाली वाहन को ताजपुर के रास्ते निकाला जाएगा। वहीं रोसड़ा की ओर से शहर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहनो को बिशनपुर से दलसिंहसराय की ओर निकाला जाएगा। मुसरीघरारी चौराहा से दरभंगा जाने वाले वाहनों को ताजपुर के रास्ते गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान कराया जाएगा। किसी प्रकार के व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा। ताजपुर सुभाष चौक पर समस्तीपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को ताजपुर होते हुए गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान कराया जाएगा। इस दौरान किसी प्रकार के व्यावसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा। मुख्यमंत्री के समाहरणालय में आगमन के उपरांत दो पहिया वाहन रेलवे ओवरब्रिज से ताजपुर की ओर जा सकेंगे।
मगरदही से आनेवाली वाहन बहादुरपुर होते हुए रेलवे क्रॉसिंग होते हुए मुसरीघरारी की ओर जा सकेंगे। इस दौरान एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड व अन्य आपातकालीन वाहनों को के परिचालन पर यह आदेश लागू नहीं होगा। वहीं सीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 500 से अधिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों, 100 से अधिक सशस्त्र बल के साथ 1100 के करीब लाठी बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा 20 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों व 30 लाठी बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति रिजर्व रूप से रखा गया है। एंबुलेंस तथा जीवन रक्षक दवाओं के साथ सभी कार्यक्रम स्थलों पर कुशल मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त रहेगी। वहीं नगर क्षेत्र का आंतरिक ट्रैफिक प्लान के तहत शहर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चार पहिया, तीन पहिया वाहन का परिचालन बंद रहेगा।
मसरीघरारी से आने वाले छोटे वाहनों का परिचालन शहर के लिए बारह पत्थर मोड से होते हुए एससीएसटी थाना डीआरएम चौक से स्टेशन की ओर थानेश्वर स्थान से ओवरब्रिज के नीचे से ताजपुर रोड जा सकेगी।सशस्त्र बल के साथ 1100 लाठी बल के जवानों की होगी तैनाती