“मौसम का हाल:बिहार में जारी रहेगा Cold Day, 12 जनवरी को बारिश होने की संभावना
“मौसम का हाल:बिहार का मौसम तेजी से सर्द हो रहा है. ठंड की वजह से मुश्किलें बढ़ेंगी, लेकिन 12 जनवरी को बारिश होने की संभावना बनी है. अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव और घना कोहरा छा सकता है. 10 जनवरी तक मौसम का मिजाज यही रहेगा. रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 11 और 12 जनवरी को बारिश की स्थिति बन रही है. विजिबिलिटी में कमी आ सकती है. गुरुवार को सर्द हवा करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली, इसके कारण लोग ठिठुर गए. बिहार में बुधवार की तुलना में 2.2 डिग्री अधिकतम तापमान गिरा है.
जारी की गई शीत दिवस की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है. हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी हो गया है, मौसम शुष्क रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. बिहार में अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.8 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक रहा. उत्तर पूर्व बिहार के लिए नौ और दस जनवरी को सबसे ठंड दिन होने का अलर्ट जारी हुआ है.
बिहार की तरफ बढ़ रहा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विज्ञानी सुरेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि हवा तेज चल रही है. इस समय पश्चिमी विक्षोभ पूर्वांचल को पार करते हुए बिहार की तरफ बढ़ रहा है. उसका पिछला हिस्सा यानी कोल्ड फ्रंट यहां से गुजर रहा है, इसमें बर्फीली हवा चलती हैं, इसके कारण गलन काफी अधिक है. हालांकि अगले दो दिनों तक मौसम यही रहने के आसार है. कोल्ड फ्रंट में गरज के साथ छींटे पड़ते हैं, फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है.