“बेगूसराय :मां के अंतिम संस्कार से लौट रहे बेटे की मौत: श्मशान से लौटने के दौरान कार हादसे की शिकार
बेगूसराय।.मां के अंतिम संस्कार से लौट रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि मुखाग्नि देने वाला बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। 72 साल की महिला गीता देवी का बुधवार सुबह निधन हुआ था। महिला के निधन के बाद उनके दो बेटे, अन्य रिश्तेदार और पड़ोसी कार और बस से शव लेकर बेगूसराय के सिमरिया घाट पहुंचे थे। यहां देर रात करीब 12 बजे तक महिला का अंतिम संस्कार किया गया। यहां से घर लौटने के दौरान महिला के दो बेटे जिस कार में सवार थे, वो हादसे की शिकार हो गई। हादसे में कार सवार दो अन्य लोग घायल हैं, जिनमें एक ड्राइव है, जबकि दूसरा मृत महिला का ही रिश्तेदार है।
हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल महिला के एक बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसका सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजन के हवाले कर दिया गया। अब 24 घंटे में महिला के घर से एक और अर्थी निकलने की तैयारी है।
हादसा मंझौल थाना क्षेत्र में मंझौल-हसनपुर सड़क पर जयमंगला गढ़ के पास गुरुवार तड़के 4 बजे की बताई जी रही है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के शिकार मृतक की पहचान परोड़ा ब्रह्मपुरा के रहने वाले 50 साल के कौशल किशोर सिन्हा के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल की पहचान कौशल के छोटे भाई भावेश कुमार सिन्हा के रूप में, ड्राइवर की पहचान रामप्रवेश यादव और रिश्तेदार की पहचान गौतम कुमार के रूप में हुई है।
कार के सामने अचानक आई नीलगाय, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई
हादसे के दौरान बस में सवार कौशल के पड़ोसियों ने बताया कि श्मशान से लौटने के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार के सामने अचानक नीलगाय आ गई थी, जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद बस के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और हम लोग हादसे की शिकार कार के पास पहुंचे। जब कार सवार चारों लोगों को निकाला गया, तो कौशल की मौत हो चुकी थी, जबकि उनके भाई भावेश गंभीर रूप से घायल थे। तत्काल भावेश और दो अन्य को अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया।
मां के अंतिम संस्कार के 4 घंटे बाद ही बेटे की मौत
मृतक कौशल के पड़ोसियों ने बताया कि गीता देवी के अंतिम संस्कार के चार घंटे बाद ही उनके बड़े बेटे कौशल की भी हादसे में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कल सुबह ही कौशल की मां गीता देवी का निधन हुआ था। इसके बाद हम लोग कौशल के घर पहुंचे थे। मां के निधन के बाद कौशल काफी उदास था। हम लोगों ने समझाया था। इसके बाद शाम तक परिजन के आने के बाद शव को सिमरिया घाट ले आया गया था। रात करीब 12 बजे तक अंतिम संस्कार का कार्यक्रम चला। फिर हम घर की ओर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।
पोस्टमॉर्टम के बाद कौशल की लाश ले जाते परिजन।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और कौशल की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गीता देवी के घर से 24 घंटे बाद ही अब दूसरी अर्थी निकालने की तैयारी हो रही है। मृतक के घर में अब पत्नी और दो बेटे हैं।