दलसिंहसराय:गरीबों और असहायों के बीच कंबल,जैकेट और स्वेटर का वितरण किया
दलसिंहसराय,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राजेंद्र प्रसाद ट्रस्ट के सौजन्य से बढ़ते शीत लहर के बीच गरीबों और असहायों के बीच कंबल,जैकेट और स्वेटर का वितरण किया गया.
संस्था के डॉ. संजीव प्रकाश ने बताया कि सदस्यों के माध्यम से आस पास के सैकड़ो जरूरतमंदों को चिन्हित किया और उनके घर के पास जाकर उन्हें कंबल या स्वेटर,जैकेट भेंट किया ताकि इस भीषण ठंड में वो सुरक्षित रह सके.आपसी सहयोग के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा किया जा रहा है.समाज के युवाओं और प्रबुद्ध लोग इस में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे.
वही आज भगवानपुर चकखेखु के दीपू साह जिनका पैर बुरे तरीके से जख्मी है,उन्हें डॉक्टर से इलाज के लिए ट्रस्ट के सदस्यों ने आर्थिक मदद प्रदान की.कंबल वितरण में संस्था के अध्यक्ष श्रीराम सोनी,उपाध्यक्ष कुणाल कुमार सोनी,गिरीश सर्राफ, आकाश आनंद, सुभाष कुमार सोनी,अविनाश कुमार,अरुण कुमार शर्मा,मोहम्मद सुलेमान,उत्सव जायसवाल ,अमित कुमार, अमित बरनवाल, विक्रम कुमार राजा,मो इस्माइल,गुड्डू ठाकुर,मोहन कुमार,पंकज कुमार सोनी,रोहित कुमार,सूरज कुमार आदि शामिल थे.