Friday, January 10, 2025
Samastipur

डकैती कांड:छोटू उर्फ हंटर को बिहार STF के सहयोग से समस्तीपुर पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस द्वारा अनिल ज्वेलर्स डकैती कांड के वाछिंत अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को नया घटना कारित करने पूर्व बिहार एस०टी०एफ० के सहयोग से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधिकारी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि
नगर थाना अन्र्तगत अनिल कॉम्पलेक्स में स्थित डॉ अनिल ज्वेलरी शॉप में समय करीब 18:40 बजे मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मी प्रवेश कर गये एवं आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर सोना चांदी का आभूषण / नगद रूपया एवं दो मोबाईल लूट लिये थे। जिस संबंध में अनिल कुमार पिता-महेन्द्र ठाकुर, सा०-मारे वा बजार थाना-ताजपुर जिला-समस्तीपुर के आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड स0-251/24, दि०-24.11.2024, धारा-310 (2) भा०न्या०स० दर्ज हुआ।

इसी क्रम में दिनांक-28.11.2024 को घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लूटी गई आभूषण को बरामद किया गया। अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उक्त अभियुक्त राजनंदन राम की घटना में संलिप्ता पायी गयी थी। ये दुकान के अंदर प्रवेश किये थे, इनका पहचान सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर भी किया गया। इनके गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी था।

इसी क्रम में दिनांक 08.01.2025 को बिहार एस०टी०एफ० के माध्यम से सुचना प्राप्त हुआ कि अनिल ज्वेलर्स डकैती कांड के वाछित अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर पे० चन्द्रशेखर राम सा०-दीधीकला पश्चिमी गोप टोला, थाना सदर, जिला-वैशाली अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल से समस्तीपुर आ रहा है एवं समस्तीपुर शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

बिहार एस०टी०एफ० के टीम से सहयोग प्राप्त कर सूचना के सत्यापन के क्रम में चकनूर मगरदही रोड से वाहन चेकिंग के दौरान वाछिंत अभियुक्त राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को एक गोली लोडेड एक देशी कट्टा एवं 02 सोना की अंगुठी के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में नगर थाना, समस्तीपुर कांड स०-06/25, दि०-08.01.2025, धारा-317 (3) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधि० दर्ज है।

अपराधकर्मी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर लूट एवं डकैती गिरोह को सक्रिय सदस्य है। इनके द्वारा समस्तीपुर जिला, पटना जिला एवं अन्य समीवर्ती जिला में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अन्य जिला से इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। ये सक्रिय एवं पेशेवर अपराधकर्मी है।

थानाध्यक्ष नगर थाना एवं टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जा रही है।

आपराधिक इतिहासः-

1- वैशाली सदर थाना कांड सं0-780/2020, दि0-25.11.20, धारा-08/12 (बी) (ii)/25/29 NDPS ACT

2- वैशाली सदर थाना कांड सं0-762/2020, दि०-18.11.20, धारा-392 भा०द०वि०

3- वैशाली सदर थाना कांड स०-269/24, दि०-29.04.2024, धारा-392 भा०द०वि०

4- वैशाली सदर थाना कांड स०-271/24, दि०-01.05.24, घारा-394/307/302 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधि०।

5- वैशाली सदर थाना कांड सं0-285/2024, दि०-06.05.2024, घारा-399/402/412 भा०द०वि० एवं

25(1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधि० एवं 08/12 (वी) (ii)/25/29 NDPS ACT

6- वैशाली सदर थाना कांड सं0-367/2024, दि०-07.06.2024, धारा-399/402/412 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए

/26/35 शस्त्र अधि0

7- ताजपुर थाना कांड स0-251/2024, दि०-28.11.2024, धारा-310(5)/310(4) भा०न्या०वि० एवं 25 (1-बी) ए

/26/35 शस्त्र अधि0

छापामारी दल में शामिल सदस्यों का नाम:-

1-पु०नि० आशुतोष कुमार थानाध्यक्ष नगर थाना।

2-पु०अ०नि० शंभुनाथ सिंह, नगर थाना।

3-पु०अ०नि० प्रवीण कुमार, नगर थाना।

4-पु०अ०नि० जोगिन्द्र सिंह, नगर थाना एवं सशस्त्र बल।

5-बिहार एस०टी०एफ० टीम।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!