Thursday, January 9, 2025
Indian RailwaysSamastipur

“महाकुंभ मेले के लिए उत्तर बिहार से 7 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, देखे लिस्ट

मुजफ्फरपुर.महाकुंभ मेले को लेकर सात जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन नंबर 05267/05268 मुजफ्फरपुर- झूसी स्पेशल ट्रेन के अलावा पटना समेत उत्तर बिहार से सात जोड़ी और ट्रेन चलेंगी। ट्रेन नंबर 05285/05286 जयनगर- झूसी के बीच दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर व वाराणसी के रास्ते चलेगी। 05285 स्पेशल ट्रेन 10, 24 व 31 जनवरी और 28 फरवरी को जयनगर से रात 11.50 बजे खुलकर रात 1 बजे दरभंगा, 3.30 बजे मुजफ्फरपुर, 4.35 बजे रुकते 3.45 बजे झूसी पहुंचेगी।

वापसी में 05286 स्पेशल ट्रेन 11 व 25 जनवरी, 1 फरवरी व 1 मार्च को झूसी से शाम 5.45 बजे खुलकर सुबह 5.10 बजे मुजफ्फरपुर रुकते 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। 05295/05296 दरभंगा-झूसी समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर व -वाराणसी के रास्ते चलेगी। 05295 दरभंगा से 25 जनवरी, 15 व 22 फरवरी व 1 मार्च को रात नौ बजे रवाना होगी। दस बजे समस्तीपुर, 11.20 बजे मुजफ्फरपुर होते सुबह 10 बजे झूसी पहुंचेगी। वापसी में 05296 स्पेशल ट्रेन झूसी से 26 जनवरी, 16 व 23 फरवरी और 2 मार्च दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी। 11.45 बजे मुजफ्फरपुर से गुजरेगी।

गाड़ी नंबर 05205/05206 रक्सौल-टूंडला सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी। 05205 रक्सौल से 18 फरवरी को रात दस बजे खुलकर 1 बजे मुजफ्फरपुर, 3.40 बजे पाटलिपुत्र, 7.35 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज रुककर रात आठ बजे टूंडला पहुंचेगी। वापसी में 05206 स्पेशल ट्रेन टूंडला से 20 फरवरी को सुबह 11.20 बजे खुलकर शाम सात बजे प्रयागराज, 12.10 डीडीयू, 3.55 बजे पाटलिपुत्र, सुबह सात बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते 11 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!