“बिजली कंपनी का स्टोर कंट्रोलर 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार:विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
पटना.निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) की मुख्यालय टीम ने बिजली कंपनी के स्टोर कंट्रोलर अखिलेश कुमार को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया गया। बिजलेंस की टीम ने सरदार पटेल मार्ग पटना स्थित पेसू कार्यालय परिसर से रंगे हाथ पकड़ा। अखिलेश साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कंट्रोलर ऑफ स्टोर, विभाग स्टोर एंड परचेज में कार्यरत था।
जक्कनपुर थाने के न्यू बंगाली टोला निवासी प्रमोद कुमार एवं रानीपुर पैजावा के अखिलेश कुमार चौधरी ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (बिजलेंस) में 3 जनवरी को शिकायत दर्ज कराया गया था कि इनके द्वारा ऑनलाइन ऑक्सन से खरीदे गए लोहा का स्क्रैप सामग्री का गेट पास बनाने के लिए आरोपी अखिलेश कुमार स्टोर एंड परचेज, पटना द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी अखिलेश कुमार द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिला। अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायालय, निगरानी, पटना में पेश किया जाएगा।
कोई रिश्वत मांगे तो विजलेंस के इन नंबरों पर कॉल करें
टॉल फ्री नंबर: 0612-2215033, 2215030, 2215032, 2215036, 2215037, 2999752
दूरभाष नंंबर: 0612-2215344 एवं मोबाइल नंबर: 7765953261 पर की जा सकती है।