“सरकार बनने पर एक माह के भीतर लागू करेंगे माई-बहिन मान योजना : तेजस्वी
मोतीपुर.बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर बिहार में माई-बहिन मान योजना लागू करेंगे। मोतिहारी जाने के क्रम में मोतीपुर ब्लॉक गेट के पास एनएच 27 पर राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सर्राफ और पूर्व प्रमुख पूनम गुप्ता ने 51 किलो की फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनपर पुष्पा वर्षा की।
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही माई बहिन मान योजना लागू कर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देंगे। सरकार बनते ही 1 महीने बाद योजना की शुरुआत कर देंगे। उन्होंने कहा कि वे लगातार यात्रा कर समर्थकों से फीडबैक ले रहे हैं । जनता गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है।
पूरी यात्रा में घूम-घूम कर सरकार की कमियों को उजागर करने का काम किया जाएगा। सरकार में आए तो 5 लाख युवकों को सरकारी नौकरी दी गई। मौके पर गौरीशंकर प्रसाद, मो. उमैर, रौशन सिंह, मुखिया उदय शंकर प्रसाद, विनोद रजक, बॉबी गौरव, चंद्रप्रकाश पासवान, मनोज पासवान आदि थे।