Tuesday, January 7, 2025
Patna

“लव गुरु मटुकनाथ बोले-नई दुल्हनिया आने वाली है:फेसबुक पर लिखा-रात में शादी, सुबह कुंवारा हो जाता हूं

पटना.लव गुरु के नाम से फेमस 71 साल के मटुकनाथ एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने दावा किया है कि उनकी नई दुल्हनिया जल्द आने वाली है। इससे पहले मटुकनाथ ने बकायदा फेसबुक पर पोस्ट कर प्रेमिका में क्या-क्या गुण होने चाहिए इसका भी जिक्र किया था।मटुकनाथ ने 2 जनवरी को अपने फेसबुक वॉल पर एक बाइक के साथ तस्वीर पोस्ट की। लिखा- नया साल, नयी हुलास नयी मोटरसाइकिल और आनेवाली है नई दुल्हनिया…

मटुकनाथ के इस पोस्ट के बाद यूजर्स कमेंट करने लगे। वंदना मिश्रा नाम की यूजर्स ने पूछा- सही में नई दुल्हनिया भी? इस पर मुटकनाथ ने जवाब दिया कि ‘अगर तुम सच्चे दिल से प्रार्थना कर दो तो सच में नई दुल्हनिया आ जाएगी।’

जानिए यूजर्स ने क्या लिखा

गौरतलब है कि, पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे मटुकनाथ अपने से 30 साल छोटी स्टूडेंट जूली से प्यार और शादी कर चर्चा में आए थे। साल 2006 में दोनों की लव स्टोरी की खूब चर्चा होती थी।

जानिए, मुटकनाथ को चाहिए कैसी दुल्हनिया

इससे पहले मटुकनाथ ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा था कि उन्हें कैसी गर्लफ्रेंड चाहिए और उसमें क्या क्या गुण होने चाहिए। मुटकनाथ का यह पोस्ट खूब वायरल हुआ था।

चर्चा में रही मटुकनाथ और जूली की लव स्टोरी

मटुकनाथ-जूली की प्रेम कहानी 2006 में चर्चा में आई थी। उस वक्त मटुकनाथ पटना यूनिवर्सिटी में हिन्दी के प्रोफेसर थे और जूली उनकी स्टूडेंट। जूली मटुकनाथ से 30 साल छोटी थी। पहली बार क्लासरूम में दोनों की मुलाकात हुई थी।

बताया जाता है कि, 2004 में मटुकनाथ ने एक कैंप लगाया था, जिसमें जूली भी पहुंची थी। इसी दौरान दोनों में बातचीत शुरू हुई थी। दोनों के बीच फोन पर घंटों बातें भी होती थी।मटुकनाथ के मुताबिक, एक दिन जूली का फोन आया और उसने कहा कि वो मुझसे प्यार करती हैं और शादी करना चाहती हैं। बातचीत का सिलसिला प्यार में बदला और फिर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

पत्नी ने दिया तालाक

जूली से अफेयर के बाद मटुकनाथ की पत्नी आभा ने उन पर गंभीर आरोप लगाए और दोनों का तलाक हो गया। मटुकनाथ की परेशानी बढ़ती गई और फिर उन्हें कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी।

जूली के साथ प्रेम-प्रसंग की वजह से 15 जुलाई, 2006 को पटना यूनिवर्सिटी ने मटुकनाथ को बीएन कॉलेज के हिंदी डिपार्टमेंट के रीडर पद से सस्पेंड कर दिया था। बाद में 20 जुलाई, 2009 को उन्हें नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया गया।

वेलेन्टाइन डे पर जूली को गिफ्ट की थी कार

लव अफेयर को लेकर मटुकनाथ को नौकरी के दौरान काफी वक्त तक सस्पेंड रहना पड़ा था। हालांकि, 2013 में 13 फरवरी को पटना यूनिवर्सिटी से मटुकनाथ को पिछले पांच साल के एरियर के तौर पर 20 लाख रुपए मिले थे। मटुकनाथ ने उस पैसे से अगले दिन यानी 14 फरवरी को जूली को कार खरीदकर गिफ्ट की थी। इसकी भी खूब चर्चा हुई थी।

मटुकनाथ को छोड़ विदेश चली गई जूली

साल 2014 में जूली ने मटुकनाथ का साथ छोड़ दिया और पोर्ट ऑफ स्पेन में रहने लगीं। मटुकनाथ ने कहा था कि ‘साल 2013 तक तो सबकुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन साधना के लिए गुरु की तलाश में जूली भटक गईं। वह कई गलत गुरु के संपर्क में आ गईं, जिससे गलत साधना हो गई। ऐसे गलत गुरु के साथ साधना में हुई गलती से जूली मानसिक रोगों की शिकार हो गईं।’

मटुकनाथ और जूली के बीच दूरी 2014 से बढ़ने लगी। अपनी आधी उम्र की लड़की से प्यार करने वाले मटुकनाथ को जूली की साधना पसंद नहीं आई जिससे दूरियां खाई बनती गईं।

साल 2020 में मटुकनाथ अपनी प्रेमिका जूली को लेने सात समुंदर पार भी गए लेकिन जूली ने आने से इनकार कर दिया। इस दौरान मटुकनाथ पर भी कई आरोप लगे। फिलहाल 60 साल के मटुकनाथ बिहार के भागलपुर नवगछिया में एक स्कूल चलाते हैं।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!