Tuesday, January 7, 2025
PatnaSamastipurVaishali

“बिहार में घर से दूरी के आधार पर सबसे अधिक 1.62 लाख शिक्षकों ने किया आवेदन

पटना.बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के ट्रांसफर की स्क्रूटिनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। ट्रांसफर 4 चरणों में होगा। पहले चरण में रोगग्रस्त, विधवा, दिव्यांग शिक्षकों का ट्रांसफर होगा। दूसरे चरण में पति-पत्नी के आधार पर तबादला होगा। तीसरे चरण में दूरी के आधार पर महिला शिक्षकों और चौथे चरण में दूरी के आधार पर पुरुष शिक्षकों का ट्रांसफर होगा। सबसे अधिक 1,62,167 शिक्षकों ने दूरी के आधार पर ट्रांसफर मांगा है। 92 हजार पुरुष शिक्षकों और 70167 महिला शिक्षकों ने दूरी के आधार पर ट्रांसफर मांगा है। बिहार के सरकारी स्कूलों में विभागीय ट्रांसफर के लिए 190332 शिक्षकों ने आवेदन किया है।

इसके साथ ही 760 शिक्षक कैंसर रोग से पीड़ित हैं। जबकि, 2579 शिक्षक किडनी, ह्रदय, लीवर सहित अन्य रोग से पीड़ित हैं। पति-प|ी एक साथ स्कूल या पंचायत में पढ़ाएं, इस आधार पर 16356 शिक्षकों ने आवेदन किया है। दिव्यांग और अन्य कारणों से 5575 शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। 1557 ऐसे शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है, जिनके परिवार में किसी को मानसिक रूप से बीमारी है। विधवा और परित्याग 1338 शिक्षिकाओं ने आवेदन किया है।

इस कैटेगरी में सीटें खाली रहने तक ट्रांसफर होगा

चरण श्रेणी शिक्षक

प्रथम चरण 1-विभिन्न प्रकार के कैंसर रोगी 760

2-किडनी, ह्रदय, लीवर रोगी 2579

3-दिव्यांगता और अन्य कारण 5575

4-मानसिक दिव्यांगता 1557

5-विधवा एवं परित्यक्ता 1338

द्वितीय चरण 6-पति-प|ी के पदस्थापन के आधार पर 16356

तृतीय चरण 7-ऐच्छिक स्थान से दूरी के आधार पर महिला शिक्षक 70167

चौथा चरण 8-ऐच्छिक स्थान से दूरी के आधार पर पुरुष शिक्षक 92000

आवेदनों की स्क्रूटिनी होगी

ट्रांसफर के लिए सभी कैटेगरी के आवेदनों की बारी-बारी से स्क्रूटिनी की जाएगी। जिसके बाद बंडल तैयार करके सीलबंद लिफाफे में प्राथमिक शिक्षा के निदेशक द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। स्क्रूटिनी के लिए 16 अधिकारियों की टीम तैयार की गई है। इसमें उच्च शिक्षा के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हैं।

चार चरण में 8 कैटेगरी में होगा

8 कैटेगरी में शिक्षकों का ट्रांसफर होगा। पहले कैटेगरी में सीट खाली होने पर दूसरे कैटेगरी के शिक्षकों को स्थान मिलेगा। शिक्षकों का ट्रांसफर 4 चरण में होगा। इसके लिए 8 कैटेगरी बनाई गई है। पहले चरण में 5 कैटेगरी का ट्रांसफर होने बाद रिक्त सीटों पर दूसरे चरण का ट्रांसफर होगा। इसी तरह से घटते क्रम में तीसरे और चौथे चरण का ट्रांसफर होगा।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!