Tuesday, January 7, 2025
Patna

“बिहार में नौकरी के नाम पर वसूलते थे पैसे, लेनदेन का 6 लाख नर्स ने नहीं दिया तो मार डाला

भागलपुर.सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की रहनेवाली रिटायर्ड नर्स की हत्या पैसे के लेनदेन में हुई थी। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर उनका चचेरा भांजा राजीव रंजन लोगों से लाखों की वसूली करता था। इसमें नर्स भी शामिल थी। इसी को लेकर करीब 5 से 6 लाख रुपए के लेनदेन में नर्स राजीव को रुपए नहीं दे रही थी। इसी बात को लेकर नर्स की हत्या की गई है। आरोपियों ने नर्स के साथ दुष्कर्म की बात स्वीकार की है, हालांकि इसकी मेडिकल रिपोर्ट अभी पुष्ट नहीं हुई है। एफएसएल की रिपोर्ट में पुष्ट होने के बाद ही इसे पुलिस सच मानेगी।

फिलहाल आरोपियों के बयान के आधार पर माना जा रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ था। इसके बाद गला काटकर उसकी हत्या की गई थी। शुक्रवार की शाम सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया। इसमें बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के बिसनपुर से राजीव रंजन, दिलीप गिरी उर्फ कांकटा उर्फ बाबा, कुमरैल से श्रवण कुमार व अजय कुमार मांझी, रजौन थाना क्षेत्र के डुमरिया के संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि महिला अपनी मर्जी से ही राजीव के पास गई थी। उसे इस बात का एहसास नहीं था कि उसकी हत्या हो जाएगी। सामान्य तौर पर वह उससे मिलने जाया करती थी। अपराधियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया।

मृतका का सिम भी राजीव के मोबाइल में ही लगा मिला। श्रवण कुमार के पास से एक मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू, मृतक का वस्त्र, साड़ी, स्कार्फ, स्वेटर और अजय मांझी के पास से एक मोबाइल मिला है। आरोपी राजीव रंजन के पास से कई लोगों के एडमिट कार्ड, नकली जॉब कार्ड और अन्य कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों का डीएनए टेस्ट भी कराएगी। सभी के ब्लड सैंपल जांच में भेजेगी। जल्द चार्जशीट कर सजा दिलवाई जाएगी।

पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, संजय कुमार सुल्तानगंज के अपर थानाध्यक्ष, डीआईयू प्रभारी रंजीत कुमार, परमेश्वर सहनी, धनंजय कुमार, एसआई संजय कुमार मंडल, सुशील राज, संजय कुमार यादव, सागर एवं प्रणव प्रकाश ठाकुर, चंद्रभूषण कुमार, महिला सिपाही पूजा कुमारी, अभिमन्यु कुमार सिंह, बच्चन राम व अन्य।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!