Tuesday, January 7, 2025
BegusaraiSamastipur

“कुंभ मेला के दौरान क्षेत्र के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल ट्रेन के फेरे में की गई बढ़ोतरी

बरौनी.बरौनी कुंभ मेला के दौरान क्षेत्र के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने बरौनी के रास्ते भागलपुर से कानपुर के बीच साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गाड़ी सं. 04153/04154 कानपुर-भागलपुर- कानपुर साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल

(प्रयागराज-डीडीयू-पाटलिपुत्र , हाजीपुर, बरौनी, मुंगेर के रास्ते) के नाम से जाना जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे द्वारा महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में बरौनी के रास्ते भागलपुर से कानपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें से गाड़ी सं. 04153 कानपुर-भागलपुर साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल 06 जनवरी से 17 फरवरी 2025 तक प्रत्येक सोमवार को (13 एवं 27 जनवरी को छोड़कर) कानपुर से 14.00 बजे खुलकर 16.40 बजे प्रयागराज, 19.25 बजे डीडीयू, 23.45 बजे पाटलिपुत्र, अगले दिन 00.40 बजे हाजीपुर, 02.40 बजे बरौनी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 09.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी सं. 04154 भागलपुर-कानपुर साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल 07 जनवरी से 18 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को (14 एवं 28 जनवरी को छोड़कर) भागलपुर से 11.00 बजे खुलकर 17.10 बजे पाटलिपुत्र, 21.20 बजे डीडीयू, अगले दिन 01.05 बजे प्रयागराज रुकते हुए 04.30 बजे कानपुर पहुंचेगी । बरौनी |यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने बरौनी से पोत्तनूर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि बरौनी से पोत्तनूर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल के 03 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे अब 14 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी । जबकि पोत्तनूर से बरौनी के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 06055 पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल के भी 03 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे अब 11 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित करने का निर्णय लिया गया है ।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!