Tuesday, January 7, 2025
Patna

बिहार के सभी गांवों को शहर से जोड़ेगी सरकार, परिवहन विभाग चलाएगा 5 हजार बसें

Bihar News: बिहार में 2025 दिसंबर तक लगभग पांच हजार बसों का परिचालन होगा. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 496 प्रखंडों में बस परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 3600 बसों की खरीद पर अनुदान दिया जायेगा. विभाग ने इन बसों के परिचालन की 28 सौ मार्गों को चिह्नित किया है. जिन पर 15 जनवरी से बसों के परिचालन की कवायद शुरू की जाएगी.

गांव से जुड़ेंगे सभी शहरों के मार्ग
परिवहन अधिकारियों के मुताबिक लोगों को प्रखंडों से जिला मुख्यालय, राज्य के विभिन्न स्थानों तक बस परिवहन की सेवा मिलेगी. जिला, गांव और शहर एक दूसरे से मिल जाने पर विकास निर्वाध रूप से होगा. योजना की शुरूआत होने से राज्य के 7200 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. वहीं, निजी भागीदारी में बसों के परिचालन से लोग भी जुड़ पायेंगे.

बस के माध्यम से हाइवे पर सुरक्षित परिवहन की मिलेगी सेवा
बसों की संख्या बढ़ जाने से लोगों को सुरक्षित परिवहन की सेवा मिलेगी. साथ ही, हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी. पिछले दिनों विभागीय समीक्षा में पाया गया कि बसों के आवागमन कम रहने से लोगों को परेशानी होती थी. बसों पर ओवेरलोडिंग भी बढ़ी रहती थी, लेकिन जिस तरह से बसों की सेवा बढ़ रही है. उसके बाद लोग हाइवे में सफर के दौरान सुरक्षित रहते हैं और दुर्घटनाएं भी कम होती हैं.

मार्च तक दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए चलेंगी 22 इ-बसें
बिहार में दिव्यांगजनों एवं बुजुगों के लिए मार्च 2025 से पहले 22 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होगा. इस योजना को परिवहन विभाग और समाज कल्याण विभाग की मदद से पूरा किया जायेगा, ताकि बिहार में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को आवागमन में परेशानी नहीं हो. इस बस सेवा में दोनों के लिए सभी सुविधाएं रहेगी और उनके अनुसार ही बस स्टाप का भी निर्माण होगा. जहां से बुजुर्ग और दिव्यांगजन आराम से सफर कर सकें.

शहरों का होगा चयन
परिवहन विभाग के मुताबिक वर्तमान में लगातार नये-नये मार्गों पर बसों का परिचालन हो रहा है, जिससे शहर व गांव की दूरी कम होने के साथ लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो रही है. दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए शहर व मार्ग का चयन होगा, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ मिल सके.

हॉस्पिटल, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन भी जुड़ेंगे
बसों का परिचालन शुरू होने के बाद इसे हॉस्पिटल, बस स्टॉप स्टॉप और रेलवे स्टेशन से जोड़ा जायेगा. इन सभी स्थलों पर सफर के दौरान दिव्यांगजनों को काफी परेशानी होती है. इस कारण से इन सभी जगहों को जोड़ने का निर्णय भी लिया गया है. समाज कल्याण की विभागीय समीक्षा में बार-बार बुजुगों के लिए विशेष परिचालन शुरू करने पर चर्चा होती है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!