Tuesday, January 7, 2025
PatnaSamastipur

बिहार में ठंड से मौत पर सरकार देगी अनुदान, गरीबों के लिए अलाव की भी करा रही व्यवस्था

Bihar News: बिहार में ठंड से मरने वाले व्यक्ति को राज्य सरकार अनुदान देगी. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीएम को कहा है कि ठंड से किसी व्यक्ति के मरने की सूचना मिलती है तो उसको अपने स्तर से जांच करें. अगर जांच में घटना सही साबित हो तो नियमानुसार अनुग्रह अनुदान की कार्रवाई करें. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भी भेजी जाए, साथ ही तथ्य सही नहीं पाये जाने की स्थिति में तत्काल उसका खंडन किया जाये.

शीतलहर की जानकारी इस नंबर पर दें
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार ठंड व शीतलहर के संबंध में तैयारियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए को शीतलहर की तैयारियां बढ़ाने को लेकर कोई शिकायत या सुझाव हो, तो वह आपदा प्रबंधन विभाग के 0612- 2294201,202 पर भी फोन करके जानकारी दे सकते हैं.

सभी रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण किया जाये
डीएम रैन बसेरों एवं अन्य शरण स्थलों या अलाव जलाये जाने वाले स्थानों का समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा है. साथ ही तैयारियों का लाभ वास्तव में गरीबों एवं निसहायों को मिले किसी भी परिस्थिति में इसका दुरुपयोग नहीं हो इसको लेकर कर्मचारियों को ऐक्टिव रहने को कहा है. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी हाल में रैन बसेरों पर आसमाजिक लोगों का कब्जा नहीं होना चाहिए.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!