मिथिलांचल के लिए खुशखबरी:जनकपुर-कुर्था-जयनगर रेललाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन।
जनकपुरधाम (नेपाल)। जनकपुर-कुर्था-जयनगर नई रेललाइन पर परिचालन को लेकर स्पीड ट्रायल हो चुका। धनुषा समेत समस्त मिथिलांचल में खुशी का माहौल है। नेपाल रेलवे कंपनी के इंजीनियर रवींद्र साह ने कहा कि नियमित सेवा संचालन को लेकर पूर्वाभ्यास के लिए ड्राई रन शुरू कर दिया गया है। ट्रेन के परिचालन के लिए 59 नेपाली और 26 भारतीय कर्मचारियों को लगाया जाएगा। भारतीय कोंकण रेलवे कंपनी के ड्राइवर समेत 14 टेक्नीशियन को ड्राई रन में लगाया गया है।
नेपाल रेलवे कंपनी के महाप्रबंधक निरंजन झा ने कहा कि पिछले 17 महीने से इंतजार के बाद ट्रेनों की पूरी तकनीकी जांच के लिए ड्राई रन शुरू किया गया है। महाप्रबंधक ने बताया कि कुर्था से जयनगर तक 34.9 किलोमीटर लंबी रेललाइन के प्रबंधन के लिए जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जरूरत है। भारतीय कंपनी निगम से 846.5 करोड़ रुपए में खरीदी गई डेमू ट्रेन के दो सेटों में दो इंजन वाली 10 बोगियां हैं। महाप्रबंधक झा के मुताबिक, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त रूप से वर्चुअल माध्यम से इस रेल सेवा का उद्घाटन किया जा सकता है। कहा कि उदघाटन की तारीख कुछ दिनों में तय की जाएगी। जनकपुर-कुर्था-जयनगर का किराया सामान्य सीटों के लिए 70 रुपये प्रति यात्री और एसी बोगी लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है।
जमीन सर्वे को लेकर लोगों को दी गई जानकारी
सुप्पी। प्रखंड के नरहा पंचायत भवन परिसर में आम सभा आयोजित कर जमीन के सर्वे का काम शुरू करने के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। विशेष सर्वेक्षण कानूनगो रवि पाण्डेय ने नए सर्वे के बारे में विस्तार से उपस्थित लोगों को जानकारी दी। कहा कि जिले में जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया है। लोगो को सर्वे के संबंध में जानकारी देने के बाद जमीन का सर्वे का काम शुरू होगा। उन्होंने लोगों से सर्वे में सहयोग करने की अपील की। आम सभा में विशेष सर्वे अमीन सुमित कुमार, मिथलेश कुमार, प्रिंस कुमार व अफजल खान भी थे। मौके पर नरहा पंचायत के मुखिया कुमार अरुणोदय प्रकाश, सुनील कुमार सिंह, मोहर बाबू, अनुज कुमार सिंह, रविशंकर सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, लाल किशोर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।