दलसिंहसराय:पत्रकार को जान से मारने की कोशिश करने वाले कार चालक गिरफ्तार
दलसिंहसराय,शहर के आई पी कॉलोनी के बंधन बैंक के पास इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार श्रीराजपूत को जान से मारने की कोशिश करने वाले कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पत्रकार श्री राजपूत के पिता अधिवक्ता शंभुआ गांव निवासी नवल किशोर सिंह के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते आरोपी की गिरफ्तारी में गई थी।
घटना के दिन ही शनिवार की देर शाम कार चालक दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के जायजपट्टी निवासी बसंत कुमार चौधरी के पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.अंकित के निशानदेही पर घटना में उपयुक्त की गई कार निबंधन संख्या बीआर 06 डी बी 7193 को भी बरामद करते हुए जब्त कर लिया.आरोपी अंकित को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
बताते चले कि शनिवार की सुबह भी आई पी कॉलोनी के पास एक निजी बैंक के निकट किसी बात को लेकर कार चालक और पत्रकार से बातचीत हो रही थी.जहां कुछ लोग पहले से मौजूद थे.इसी दौरान अचानक कार चालक अंकित कुमार ने पत्रकार का हाथ पकड़ कर जान से मारने की नियत से बड़ी तेजी से घसीटने लगा. इस घटना में पत्रकार बुरी तरह जख्मी हो गया.जिसे इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.