Friday, January 17, 2025
Patna

“जू और शहर के पार्क नव वर्ष के लिए तैयार:नए साल के स्वागत के लिए…

पटना.नए साल के स्वागत के लिए जू और शहर के पार्क तैयार है। जू प्रशासन और पार्क प्रशासन की तरफ से नए साल में होने वाले भीड़ को नियंत्रण करने के लिए जू में 12 और ईको पार्क में 8 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोला जाएगा। सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक टिकट मिलेगा। जू के अंदर करीब 100 कर्मियों को मॉनिटरिंग के लिए लगाया जाएगा।

पटना जू निदेशक हेमंत पाटिल ने रेंजर, फॉरेस्टर और गार्ड को अलर्ट रहने को कहा है। गेट नंबर एक और दो के टिकट काउंटर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गेट पर विजिटर्स के इंट्री पर नजर रखी जा रही है। वहीं पार्क प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के लिए 100 कर्मी तैनात किया जाएगा।

पार्क प्रशासन की तरफ से ईको पार्क, वीर कुंवर सिंह पार्क, पुनाईचक पार्क, नवीन सिन्हा पार्क, शिवाजी पार्क, अमृत पार्क, मैकडोवेल पार्क सहित 40 पार्कों में सैर करने पर लोगों को टिकट लेना होगा। इसमें इको पार्क,वीर कुंवर सिंह पार्क, शिवाजी पार्क सहित 15 पार्कों में सिर्फ एक जनवरी को 50 फीसदी टिकट शुल्क बढ़ा दिया जाएगा। यह रेट एक साल के लिए निर्धारित किया गया है। सभी पार्कों में दैनिक मजदूर को तैनात किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!