“2 घंटे की ऑपरेशन:चिकित्सकों ने महिला के पेट से 13 किलो का ट्यूमर निकाला
मुजफ्फरपुर.सकरी सरैया स्थित तिरहुत सेंट्रल अस्पताल में एक महिला मरीज का ऑपरेशन किया गया। इसमें करीब 13 किलो का ट्यूमर निकाला गया। ट्यूमर मरीज के गर्भाशय और अंडाशय से जुड़ा हुआ था।
काफी परेशानी के बाद मरीज पटना में दिखाकर वापस हुई थी। इसके बाद करजा खलीलपुर निवासी गंगा देवी ने तिरहुत सेंट्रल हॉस्पिटल गई।
वह लेयोमायोमा से पीड़ित थी। डॉक्टर ने 2 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद उसका ट्यूमर निकाला। ऑपरेशन करने वाले डॉ. तौसीफ किब्रिया ने बताया कि यदि इसका ऑपरेशन नहीं किया गया होता तो लीवर और किडनी को प्रभावित कर सकता था। सर्जरी अच्छी तरह से हो गई और अब मरीज की हालत ठीक है।