Sunday, December 29, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

BPSC शिक्षिका को मारने के लिए पति ने बनाया था दो प्लान, आत्महत्या का प्लान फेल होने पर मार दी गोली,सुसाइड नोट बरामद

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के अजनौल के खोकशाहा निवासी शिक्षिका मनीषा कुमारी की हुई गोली मारकर हत्या मामले के पुलिस ने खुलासा कर लिया है.

शिक्षिका की हत्या उसके पति अवनीश कुमार ने ही साजिश के तहत गोली मारकर कर दिया.पूरे घटना को चालाक पति ने अपने माता पिता के साथ मिलकर जमीनी विवाद का रूप देने का भरपूर कोशिश किया.लेकिन मामला कुछ और ही निकला और शिक्षिका का दूसरे से अवैध संबध होने के शक होने पर पति अवनीश ने अपनी शिक्षिका पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दिया.इस हत्या कांड में पुलिस ने मृतका शिक्षिका मनीषा कुमारी के पति अवनीश कुमार, सास सुनैना देवी, हथियार एजेंट बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी गणेश महतो के पुत्र ललन कुमार, हथियार के आपूर्तिकर्ता दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगड़ा निवासी राजन कुमार के पुत्र हर्षित राज को हत्या में प्रयोग हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने हत्या कांड का खुलासा करते हुए दलसिंहसराय थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शिक्षिका मनीषा कुमारी की हत्या की घटना के बाद घटना स्थल पर निरीक्षण और ससुराल वालों से लिए गए बयान में भिन्नता होने के बाद पुलिस ने जमीनी विवाद के साथ दूसरे एंगल पर अनुसंधान शुरू किया.इस दौरान शिक्षिका मनीषा कुमारी के पिता राजकुमार साह आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए शिक्षिका के पति अवनीश कुमार और ससुर नरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अवनीश ने हत्या में अपनी संलिप्त स्वीकार कर लिया.

अवनीश के निशानदेही पर ही उसी के घर के छज्जे पर मोजा के साथ बोरे में छुपा कर रखी गई देशी पिस्टल, दो मैगजीन के साथ चार गोली पुलिस ने बरामद किया. हत्या के दौरान उपयोग की गई गोली का खोखा भी मैगजीन ने फसा हुआ था.डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अवनीश ने बताया कि उसकी शिक्षिका पत्नी मनीषा कुमारी की नौकरी होने बाद वह सरायरंजन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दुनिया टोली मणिका में पढ़ने को लेकर खेतापुर गांव में डेरा रहकर रहने लगी थी.जिसके बाद वह मुझे दूर दूर रह रहने लगी.जिसके बाद मुझे उस पर किसी दूसरे पुरुष के साथ अवैध संबध होने का शक हुआ. इसी शक होने को लेकर कई बार हम दोनों में विवाद भी हुआ था. जिसके बाद मेरे दबाव पर वह तीन माह पहले मेरे घर खोकसाहा में आकर रहने लगी.यही से विद्यायक के आना जाना करती थी.मेरे शक बरकरार था.और विवाद होता रहता था.

हत्या पूर्व पति ने बनाई थी दो योजना।

शिक्षिका की हत्या को लेकर पति अवनीश कुमार ने दो योजना बनाई थी पुलिस को उन्होंने बताया की शक पर मैने अपने पिता का सहयोग लेकर उसकी हत्या की योजना पिछले तीन माह से बना रहे थे.दस दिन पूर्व हत्या को लेकर एक पिस्टल की खरीदारी एजेंट गोविंदपुर निवासी ललन कुमार से माध्यम से 33 हजार 8 सौ किया.जिसके बाद शिक्षिका पत्नी से हथियार के बल पर एक सुसाइड नोट भी लिखवाया.जिसके बाद उसने खुद अपनी हत्या नहीं कर पाई तो मैने ही उसे गोली मार कर हत्या कर दिया.हत्या पूर्व मैने दो योजना बनाई थी.एक योजना सुसाइड तथा दूसरी योजना जमीनी विवाद को लेकर बनाई थी.योजना के अनुसार मिथिलेश महतो से जमीनी विवाद को लेकर मैने पिता नरेश साह से एक आवेदन 20 दिसंबर को थाना भेजवा दिया था.ताकि हत्याकांड को जमीनी विवाद का रंग दी जा सके.पत्नी पर सुसाइड का दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की थी.लेकिन उसने नहीं मानी.जिसके बाद उसे गोली मार कर हत्या करनी पड़ी.

डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने इस हत्याकांड शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी टीम ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन, डीआईयू शाखा के प्रभारी पुनि अजित कुमार, अपर थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, दारोगा रंजीत कुमार प्रणय कुमार, सहित पुलिस बल शामिल थे.गिरफ्तार सभी आरोपी पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दी गई है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!