Friday, December 27, 2024
Patna

“बिहार में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत:ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा,पहचान में जुटी पुलिस

आरा.दानापुर–पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड के बिहिया रेलवे स्टेशन से पूरब महथिन मंदिर के समीप बुधवार की देर शाम नॉन स्टॉप ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गयी। मृतक युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे में मृत युवकों में से एक की उम्र लगभग 27 वर्ष और दूसरे की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। घटना दानापुर-उधना एक्सप्रेस से घटित होना बताया जा रहा है।

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम महथिन मंदिर के समीप थोड़ी-सी दूरी पर दोनों ही युवकों की कटकर मौत हो गयी । घटना को लेकर अप से गुजरने वाली 15126 अप पटना-मंडुआडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस बिहिया के अप आउटर सिग्नल पर लगभग 20 मिनटों तक खड़ी रही। इसके बाद स्थानीय लोगों हादसे की खबर RPF और जीआरपी पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद में घटनास्थल पर पहुंची आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस ने शव को रेल ट्रैक से हटाया तब जाकर जनशताब्दी एक्सप्रेस रवाना हुई। आरपीएफ आरा इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि मृतक युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फोटो लेकर आस–पास के इलाकों में पहचान कराने के लिए भेजी गई है। दोनों हीं शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया है। युवकों की शिनाख्त में रेल पुलिस जुटी हुई है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!