Thursday, December 26, 2024
Patna

स्वास्थ्य मंत्री ने कालाजार उन्मूलन में विशेष योगदान के लिए डॉ रविंद्र कुमार यादव को किया सम्मानित

सीतामढ़ी।स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सीतामढ़ी के कालाजार उन्मूलन के प्रयास को सराहते हुए वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कालाजार उन्मूलन हेतु राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवाचार के लिए डॉ रविंद्र कुमार यादव को “उत्कृष्ट सेवा सम्मान” से पटना में सम्मानित किया।

बताते चलें कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले में कालाजार उन्मूलन के लिए नवाचार एवं इंटरवेंशन किया गया है। जिले में कालाजार उन्मूलन के लिए नवाचार एवं इंटरवेंशन ने देश के बाहर भी स्वास्थ्य जर्नल में अपनी जगह बनायी है।
सीतामढ़ी के इस मॉडल को देश के कई राज्यों ने अपनाया है।

जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कालाजार उन्मूलन हेतु राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवाचार के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान माननीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार से प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ। इस सम्मान को मै अपने मां, बाबूजी को जिन्होंने मुझे सेवा और समर्पण का संस्कार दिया, अपने परिवार को जिनके त्याग और सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता, अपनी पूरी स्वास्थ्य विभाग के टीम को जो हर वक्त कंधा से कंधा मिलाकर चली….समर्पित करता हूं।

 

उन्होंने कहा कि “नव वर्ष का यही उपहार, कालाजार मुक्त रहे बिहार”।

उनके समर्पण और जागरूकता का ही प्रतिफल है कि जिला 2018 से ही कालाजार मुक्त है। 2011 में जिले में कालाजार के 1299 मरीज थे और 12 मरीजों की मौत हुई थी। 2024 में अभी तक जिले में मात्र 07 कालाजार के रोगी हैं।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!