“500 ट्रेनों के इंजन को फॉग सेफ्टी डिवाइस से लैस किया,ट्रेन लेट और रद्द होने से भी निजात मिलेगी
पटना.घने कोहरे से होने वाले हादसे पर नियंत्रण के लिए पूर्व मध्य रेल की करीब 500 ट्रेनों के इंजन को फॉग सेफ्टी डिवाइस से लैस किया गया है। इससे ट्रेन लेट और रद्द होने से भी निजात मिलेगी। दानापुर रेलमंडल द्वारा 200 से अधिक ट्रेनों में यह डिवाइस लगाया गया है। यह जीपीएस आधारित नेविगेशन डिवाइस है, जो लोको पायलट को घने कोहरे की स्थिति में ट्रेन चलाने में मदद करता है। इसमें एक वायर वाला एंटीना होता है, जिसे इंजन के बाहरी हिस्से में फिक्स कर दिया जाता है।
यह एंटीना इस डिवाइस में सिग्नल को रिसीव करने के लिए लगाया जाता है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने कहा कि दानापुर, डीडीयू, धनबाद, सोनपुर और समस्तीपुर रेलमंडल की सभी ट्रेनों के इंजन में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगा दिया गया है।
वीआईपी ट्रेनों में अतिरिक्त रैक लगेगी
इसके अलावा पटना-दिल्ली के बीच चलने वाली वीआईपी ट्रेनों की अतिरिक्त रैक मिलने वाली है। किसी ट्रेन के रद्द होने पर इसे चलाया जाएगा। तेजस रैक युक्त राजधानी एक्सप्रेस में 21 कोच होंगे। वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 11, पैंट्रीकार के एक और पावर कार के दो कोच सहित 21 कोच लगेंगे।