Wednesday, December 25, 2024
Patna

“BPSC अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे पप्पू यादव,BPSC चेयरमैन-सचिव को झूठा और रंगा सियार है

“BPSC अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे पप्पू यादव,BPSC चेयरमैन-सचिव को झूठा और रंगा सियार है

पटना.पटना के गर्दनीबाग में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं। 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 7 दिनों से धरना पर बैठे हैं। धरना स्थल पर पप्पू यादव देर रात करीब 12:00 बजे पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों से बात की। साथ ही छात्रों से क्वेश्चन पेपर पर भी चर्चा की।

पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि हमारी तो पर्सनली सहमति है, लेकिन हमलोग गठबंधन में हैं। हमारा प्रयास होगा कि बच्चों की बात मानें। पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों से कहा कि अभी दिलीप जायसवाल बाहर हैं, आने के बाद आपलोग उनसे मिलिए।

छात्रों के साथ धरने पर बैठूंगा

पप्पू यादव ने आगे कहा कि छात्र बीपीएससी चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। लेकिन बीपीएससी बिना सरकार या सिस्टम के कुछ नहीं कर सकती। इसलिए बीपीएससी के साथ-साथ सरकार के समक्ष भी अपनी मांगों को रखें।
इससे पहले सोमवार को करीब 4 बजे भी पप्पू यादव छात्रों से मिलने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा था कि अगर एक दो दिन में परीक्षा रद्द नहीं हुई तो छात्रों के साथ बीपीएससी के सामने धरने पर बैठूंगा। पूरी परीक्षा रद्द की जाए। दोबारा से परीक्षा ली जाए, नहीं तो ये छात्रों के साथ अन्याय होगा। सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने से दुविधा है। पेपर लीक में शामिल सभी लोगों की जांच हो। पेपर लीक में सरकार, प्रशासन और कोचिंग माफिया शामिल हैं। चार लाख से ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं।

BPSC चेयरमैन-सचिव को झूठा और रंगा सियार बताया

वहीं, सोमवार को छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव के साथ धरनास्थल पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले गुरु रहमान भी पहुंचे थे। गुरु रहमान ने कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन और सचिव झूठा और रंगा सियार हैं। फिर से एग्जाम कराना होगा।पुलिस को छात्रों को चिह्नित करने की आवश्यकता नहीं है। गुरु रहमान, रहमांशु, खान और अन्य शिक्षक छात्रों के साथ हैं। पुलिस कहां लेकर जाएगी, उनके पास इतने छात्रों को रखने की जगह भी नहीं है। बच्चों से पहले गुरु जेल जाने के लिए तैयार हैं।

गुरु भीतर जाएगा, तब बच्चे जाएंगे। बच्चे गांधी के रास्ते पर चल रहे हैं। बच्चों को समझाने का एक ही उपाय है, आप री एग्जाम कराए। अगर आयोग री एग्जाम कराएगा तो बच्चे बजरंगबली के मंदिर में जाकर पूजा करेंगे। फिर सारे बच्चे परीक्षा की तैयारी में लग जाएंगे। गुरु रहमान का चेहरा काला है, लेकिन दिल बड़ा है। हम वहां से चलते हैं, जहां से लाइन शुरू होती है। मेरा बाल बच्चा यहां है तो हम भी इनके साथ यही रहेंगे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!