“पटना में हाइड्रोलिक मल्टीलेवल पार्किंग:156 कारों के साथ 300 से अधिक बाइक लगाने की सुविधा
पटना.शहर में बन रहे पहले हाइड्रोलिक मल्टीलेवल पार्किंग में कार के साथ बाइक लगाने की भी सुविधा होगी। अभी तक यहां 156 कार लगाने का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। लेकिन, अब 300 से अधिक बाइक की पार्किंग का स्पेस भी तैयार होगा। स्मार्ट सिटी के एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने इसके लिए संबंधित इंजीनियरों आैर निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया। तारामंडल के सामने बुद्ध मार्ग में पहली और मौर्यालोक परिसर के अंदर दूसरी पार्किंग का निर्माण अंतिम चरण में है। बुडको के इंजीनियरों ने बताया कि 80 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है। दोनों हिस्से में स्ट्रक्चर बनकर तैयार है। जेनरेटर आैर अन्य तकनीकी उपकरणों को इंस्टॉल करने का काम बाकी है। संभवत: अगले महीने के अंत तक कार पार्किंग की सुविधा बहाल हो जाएगी। फरवरी तक बाइक पार्किंग की जगह भी बनकर तैयार हो जाएगी।
खास बातें {28 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण। { 408 वर्गमीटर में बुद्धमार्ग आैर 255 वर्गमीटर में मौर्यालोक की पार्किंग। { 96 गाड़ियां बुद्धमार्ग आैर 60 मौर्यालोक वाली पार्किंग में लगेंगी।
इस तरह से वाहन होंगे पार्क
हाइड्रोलिक लिफ्टर से वाहनों को उठाया जाएगा और खाली जगह पर रख दिया जाएगा। वाहनों को उतारने आैर नीचे रखने के लिए हाइड्रोलिक शिफ्टर का प्रयोग होगा। यह सबकुछ ऑटोमेटिक सिस्टम से लैस होगा।
जनवरी में चालू करने का लक्ष्य, फुट आेवरब्रिज से जोड़ी जाएंगी दोनों पार्किंग
यह मल्टीलेवल पार्किंग स्टेनलेस स्टील के ढांचे पर तैयार की जा रही है। छह मंजिली होगी, िजसमें 156 कार लगाने की क्षमता होगी। दोनों पार्किंग को आपस में जोड़ने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा। इसके जरिए लोग एक पार्किंग में वाहन लगाकर दूसरे हिस्से में आसानी से आ-जा सकते हैं। इस तरह की पार्किंग का चलन महानगरों बढ़ रहा है। यह पार्किंग मुख्यत: चार प्रकार की तकनीक से बनाई जाती है। यहां बन रही पार्किंग ढोली सेटल तकनीक से बन रही है।