Monday, December 23, 2024
PatnaSamastipur

“बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी रहेगी रद्द,कई के मार्ग बदले, गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी

समस्तीपुर रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के लिए गोरखपुर-गोंडा खंड पर चुरेब-मुंडेरवा स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग की कमीशनिंग को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ गाड़ियों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है । इसमें ग्वालियर से 25 दिसम्बर को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी एवं बरौनी से 26 दिसम्बर को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

बरौनी से 24 दिसम्बर को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 24 दिसम्बर को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते

चलाई जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनल से 23 एवं 24 दिसम्बर को चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल – रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा- बस्ती- गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा- बढ़नी- गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!