“पैसेंजर ट्रेन में कम बोगी होने पर यात्रियों का हंगामा, ..ट्रेन को 76 मिनट रोका
पटना.पिछले 24 नवंबर से पटना-गया रेलखंड के कई ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से हलकान चल रहे यात्रियों का गुस्सा रविवार को नदवां स्टेशन पर फूट पड़ा और उन्होंने रविवार की सुबह 03264 डाउन ट्रेन के सामने पटरी पर बैठ ट्रेन को करीब 76 मिनट तक नदवां स्टेशन पर रोके रखा। इस दौरान भेड़-बकरी की तरह ट्रेन में सवार यात्री भीड़ से कराहते रहे। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची तारेगना जीआरपी और आरपीएफ ने यात्रियों को समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाया और उसके बाद ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई। इस दौरान 03256 डाउन ट्रेन भी नदवां स्टेशन के आउटर सिग्नल पर करीब बीस मिनट तक खड़ी रही।
12 की जगह आठ बोगी ही थी ट्रेन में, पहले से भरी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए स्थानीय यात्री
गौरतलब है कि गया स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या छह और सात के पुर्ननिर्माण को लेकर करीब एक माह से पीजी खंड के डाउन व अप कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है अथवा रूट बदलकर परिचालन किया जा रहा है। इस कारण लोगों को पटना आने-जाने में काफी असुविधा हो रही है जिससे वे आक्रोशित हैं। इधर, रविवार की सुबह नदवां के यात्रियों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब 03264 डाउन ट्रेन में 12 बोगी की जगह आठ बोगी ही लगी िदखी। इस कारण नदवां स्टेशन के पहले ही उक्त ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी।
ट्रेन जैसे ही नदवां स्टेशन पहुंची ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी रहने के कारण नदवां के यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पाए। इससे वे आक्रोशित हो गए और वे ट्रेन के सामने ट्रैक पर बैठ गए व हंगामा करने लगे। ट्रैक पर बैठ जाने के कारण चालक ट्रेन को आगे ले जाने में असमर्थ हो गया। बाद में सूचना पाकर मौके पर जीआरपी व आरपीएफ पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर व उसके बाद 03656 डाउन ट्रेन के आने का हवाला दे उन्हें ट्रैक से हटाया। इस बाबत स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इस कारण उक्त ट्रेन 76 मिनट तक नदवां स्टेशन पर खड़ी रही.