Friday, January 3, 2025
PatnaSamastipurWeather Update

मौसम अपडेट:बिहार में अब बारिश बढ़ाएगी ठंड,भोजपुर समेत इन जिलों में बदलेगा मौसम, अलर्ट जारी

मौसम अपडेट:Bihar Weather: बिहार का मौसम अधिकतर जगहों पर अभी कुछ खास बदलने वाला नहीं है लेकिन कुछ जिलों में बारिश का असर दिख सकता है . राज्य का अधिकतम और न्यूनतम तापमान आगे कुछ दिनों तक वर्तमान की तरह ही रहने की संभावना है. बिहार में ठंड और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है. प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह के समय हल्का कुहासा छाया रहेगा जबकि हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी कुछ हिस्सों में हो सकती है. आधा दर्जन से अधिक जिलों पर इसका असर पड़ेगा. शनिवार को समस्तीपुर के पूसा का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार का मौसम कैसा रहेगा? कहां दिखेगा बारिश का असर?
बिहार में मौसम का मिजाज कुछ ज्यादा बदलने के आसार अभी नहीं है. लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया कि अगले तीन दिनों तक राज्य के कुछ जिलों में सुबह के समय हल्का कुहासा छाया रहेगा. जबकि 27 दिसंबर को राज्य के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. जिससे मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा. इस बारिश का असर कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद और अरवल समेत कई अन्य जगहों पर पड़ सकता है.

भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा?
भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर भी जानकारी आयी है. भागलपुर का मौसम शनिवार को शुष्क रहा. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण आसमान में हल्के बादल छाये रहे. इस कारण धूप में कुछ कमी आयी. शाम ढलते ही ठंडी हवा बहने लगी. देर रात शीतलहर शुरू हो गयी.

8 डिग्री तक गिरा भागलपुर का तापमान
रविवार को तड़के सुबह भागलपुर का तापमान दो अंक कम होकर आठ डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, दोपहर का अधिकतम तापमान 25.5 रहा. 4.1 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. हवा में धूलकण की मात्रा अधिक रहने के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति खराब रही. अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के करीब रहा.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि क्रिसमस तक मौसम शुष्क व आसमान साफ रहेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!