“5 लाख दो वरना बेटी की कर देंगे हत्या:ससुराल से 2KM दूर गंगा में मिला शव
हाजीपुर.वैशाली में शुक्रवार को एक नवविवाहिता का शव गंगा नदी से बरामद किया गया। युवती की लाश उसके ससुराल से 2KM दूर मिली है। शव को दोनों तरफ से भरे बोरे के सहारे गमछे से बांध दिया गया था। ताकि लाश उपलाती न मिले। पिता ने 5 लाख दहेज नहीं देने पर हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है।
पिता नरेश राय ने बताया कि दामाद ने धमकी दी थी कि 5 लाख दो नहीं तो बेटी को मारकर बोरे में बंद कर नदी में फेंक देंगे। घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने शव की खोजबीन करते हुए 7 घंटे बाद गंगा नदी से बरामद किया था। घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के केवला घाट की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
मृतका की पहचान समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र निवासी नरेश राय की बेटी हिरामोती कुमारी(19) के रूप में हुई है। 4 महीने पहले हिरामोती की शादी राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी श्रमुख राय के बेटे दीपक कुमार(24) से हुई थी।
बेटी के साथ करते थे मारपीट
मृतका के पिता नरेश राय ने बताया, ‘शादी के बाद से ही ससुरालवाले 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर बेटी को ससुराल वालों ने मायके भी नहीं आने नहीं दिया। बेटी के साथ लगातार मारपीट की जाती थी।
रिश्तेदार ने दी जानकारी
नरेश राय ने बताया, ‘हिरामोती की हत्या कर शव को घर से लगभग 2KM दूर गंगा नदी में फेंका गया था। हाजीपुर में रह रहे हमारे रिश्तेदार जब सुबह गंगा नदी के पास गए तो उन्हें पानी के अंदर शव दिखा। जब उसकी हल्की सी झलक देखी तो उन्हें हिरामोती का शव लगा। इसके बाद उन्होंने मेरी बेटी के ससुराल में जाकर पता किया तो वहां कोई नहीं था। सभी घर से फरार थे।रिश्तेदार ने मुझे इसकी जानकारी दी। इसके बाद हमलोग मौके पर पहुंचे। घटना के करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया।
राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया, ‘मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी है। शव को गंगा नदी में फेंक दिया था। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।’