“दलसिंहसराय:गंडक किनारे रेलिंग से बंधी मिली ढाबा संचालक की लाश:फोन आने पर घर से निकला था,हत्या की आशंका
“दलसिंहसराय:समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी किनारे रेलिंग से बंधा ढाबा संचालक का शव मिला है। मृतक की पहचान भालू शाह के बेटे प्रिंस कुमार (19) के रूप में की गई है। प्रिंस के बड़े भाई विशाल कुमार ने कहा कि मंगलवार रात 10 बजे उसे एक फोन आया था, जिसके बाद वो घर से निकला और वापस नहीं लौट।
मृतक के भाई ने कहा कि हमलोगों ने उसे खोजने की काफी कोशिश की, पर वो नहीं मिली। सुबह पता चला कि रेलिंग से बंधी उसकी लाश मिली है। जिसके बाद हमलोग मौके पर पहुंचे। उसकी पीटकर हत्या की गई है। घटना अंगार घाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव की है।
ढाबा चलाता था प्रिंस
मृतक के भाई ने कहा कि मेरा भाई डिहुली प्लांट के पास ढाबा चलाता था। लगन में खाना भी बनाता था। मंगलवार रात वो सोने जा रहा था, इसी दौरान उसे किसी का फोन आया। वो घर से बाहर जा रहा था। हमलोगों ने उसे रोका पर वो नहीं माना। उसका मोबाइल भी हमलोगों ने छीन कर रख लिया था, पर वो बिना मोबाइल के ही निकल गया।
मृतक के भाई विशाल ने बताया कि तीन दिन पहले कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि वे कौन लोग हैं और कहां के रहने वाले हैं, इसके बारे नहीं जानते। अंगार घाट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है।लाश मिलने के बाद मामले की जानकारी अंगार घाट थाने को दी। मौके पर पहुंची अंगार घाट थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।
दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि घटना की सूचना पर अंघारघाट थाने की पुलिस को मौके पर भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच कराई गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।