“BPSC इंटरव्यू में पूछा- क्रिकेट बॉल में धागा क्यों है:जवाब दे गौतम ने एग्जाम किया क्रैक,बताया राज
“BPSC :बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के परीक्षा परिणाम में गोड्डा के आनंद गौतम ने 33वां रैक हासिल किया है। आनंद भारतीय डाक विभाग के सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर कर्नाटक में जॉब करते हुए बीपीएससी की परीक्षा पास की है।
उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में उनसे कई सवाल किए गए थे। इनमें से एक सवाल था कि क्रिकेट बॉल में धागे का क्या रोल होता है। आनंद ने जवाब में बताया कि एयर रजिस्टेंट पर प्रभाव डालता है। इससे बॉल हवा में स्विंग करती है। साथ ही धागे की वजह से मैगनस इफेक्ट भी होता है।आनंद से सीम और स्विंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बॉल जब हवा में लहराती है तो उसे स्विंग कहते हैं और जब बॉल जमीन पर टप्पा खाने के बाद अपनी दिशा बदलती है तो उसे सीम कहते हैं।
12वीं की परीक्षा बोकारो से पास की
आनंद गौतम मेहरमा ब्लॉक के धमड़ी गांव निवासी स्वर्गीय रविंद्र कुमार के बेटे हैं। आनंद गौतम ने बताया कि मुझे बचपन से प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना था। मैंने 10वीं की परीक्षा बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत मथुरापुर के डीएवी पब्लिक स्कूल से किया। उसके बाद 12वीं की परीक्षा बोकारो (झारखंड) में चिन्मय विद्यालय से किया। स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय से पूरी की।
सहायक शाखा प्रबंधक की कर रहे थे जॉब
आनंद के अनुसार, पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडिया पोस्टल डिपार्टमेंट की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद भारतीय डाक विभाग के सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर कर्नाटक में नौकरी मिली। नौकरी करने के दौरान मैंने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी की और सफलता प्राप्त किया। मेरा छोटे भाई बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा है।
पिता के निधन के बाद भी मैंने हार नहीं माना: आनंद
आनंद ने बताया कि बचपन में पिता के निधन के बाद भी मैंने हार नहीं माना और लगातार संघर्ष करता रहा। इस सफलता का श्रेय मेरी माता, शिक्षक और परिवार के सभी सदस्यों को जाता है, जिन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आनंद गौतम से बीपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवाल
आनंद गौतम ने बताया कि मैं इंटरव्यू देने गया तो सबसे पहले चेयरमैन ने मुझे एक मिनट रिलैक्स करने का समय दिया। इसके बाद इंटरव्यू शुरू हुआ। इसमें कई सवाल पूछे गए। जैस मिलेट्स के बारे में कोई योजना हैं क्या सरकार के पास, मिलेट्स का एक नाम रखा है केंद्र सरकार ने..? तो मैंने ने जवाब दिया कि मिलेट्स का नाम श्री अन्न रखा गया है।
दूसरा सवाल था, मंदी क्या होती है। जवाब में मैंने बताया कि किसी भी देश की इकोनॉमिक एक्टिविटी निरंतर गिरने लगती है तो इसे मंदी कहते हैं। इसकी वजह अलग-अलग होती है।
तीसरा सवाल था, वर्ल्ड इनिक्वालिटी लैब क्या है? जवाब में मैंने बताया कि वर्ल्ड इनिक्वालिटी लैब एक संस्थान हैं। जो एक इनिक्वालिटी रिपोर्ट पब्लिश करती है। जैसे जेंडर इनिक्वालिटी रिपोर्ट इन कम्युइनिक्वालिटी रिपोर्ट होता है।