Wednesday, December 18, 2024
BegusaraiSamastipur

“आधुनिक हथियारों और सुरक्षा गैजेट्स लगी प्रदर्शनी:बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह, बम निष्क्रिय करने वाले उपकरणों..

बेगूसराय.इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा। आज सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी और साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने और डिजिटल सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने में मदद मिल सके।

प्रदर्शनी का उद्घाटन बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने किया। मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राऊत, सीआईएसएफ के डीसी नवीन कुमार, आईओओए, बीटीएमयू के प्रतिनिधि, अन्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी और सीआईएसएफ के जवान उपस्थित थे।

सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी आईओसी के सीआईएसएफ यूनिट की ओर से आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न आधुनिक हथियारों और सुरक्षा गैजेट्स को प्रदर्शित किया गया। इसमें इंसास, असॉल्ट राइफल, कार्बाइन, पिस्तौल और नाइट विजन डिवाइस जैसे उपकरणों को शामिल किया गया।

इसके अलावा बम सूट, बम सर्कल, बम कंबल, ईवीडी, आरटीवीएस, एनएलजेडडी, डीएसएमडी, केबल वायर लोकेटर और एसकेएम जैसे बम की पहचान और निष्क्रिय करने वाले उपकरणों को भी प्रदर्शनी का हिस्सा बनाया गया। प्रदर्शनी कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों के लिए सुरक्षा से संबंधित आधुनिक तकनीकों को समझने का बेहतरीन अवसर था।

डॉग जगुआर दिखाए कारनामें

कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने प्रदर्शनी में रखे गए उपकरणों का अवलोकन किया और उनकी विशेषताओं को विस्तार से समझा। उन्होंने सीआईएसएफ और मानव संसाधन (सुरक्षा) विभाग के संयुक्त प्रयासों की सराहना की। मौके पर डॉग स्क्वायड की ओर से एक लाइव प्रदर्शन भी किया।

जिसमें प्रशिक्षित डॉग जगुआर ने छिपी हुई वस्तु को सफलतापूर्वक खोजकर अपनी कुशलता का परिचय दिया। जगुआर के इस कारनामे की कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख सहित सभी अधिकारियों ने जमकर सराहना की। इस प्रदर्शन में उपस्थित लोगों को सुरक्षा बलों की कार्यक्षमता और दक्षता से अवगत कराया।

धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए

दूसरी ओर रिफाइनरी टाउनशिप के कल्याण केंद्र में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कर्मचारियों की पत्नी के लिए विशेष रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें मुख्य प्रबंधक (सूचना प्रणाली) सुमित कुमार और उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) शिव शंकर सिंह और उनकी टीम भी थी।

वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी सेवाएं) मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान साइबर खतरों की प्रकृति, उनके प्रभाव और उनसे बचने के तरीकों की जानकारी दी गई। व्यक्तिगत और संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जानकारी दी गई। फिशिंग और धोखाधड़ी गतिविधियों की पहचान करने और उनसे बचने के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए गए। इसके बाद ऑन-द-स्पॉट क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!